- 60 लीटर अवैध महुआ शराब एवं 210 किलो महुआ लाहन किया जत
- बीते दिन भी 18.22 बोतल शराब किया था जप्त
वाड्रफनगर/बलरामपुर,26 मई 2025 (घटती-घटना)। राजेन्द्र कटारा के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी एस.के. सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग द्वारा जिले में अवैध शराब के भंडारण एवं परिवहन पर आबकारी विभाग की ओर से छापेमारी की कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में आबकारी विभाग द्वारा जिले के वाड्रफनगर विकासखण्ड में 01 प्रकरण पर कार्यवाही करते हुए अवैध हाथ भट्टी महुआ शराब जत किया गया है। जिला आबकारी अधिकारी के अनुसार बताया गया कि थाना चलगली के अंतर्गत ग्राम कछिया निवासी रामदिनेश आत्मज कुंवरलाल के पास से 60 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब एवं 210 किलोग्राम महुआ लाहन जत किया गया है। जिस पर आबकारी विभाग के द्वारा जब पूछे गए आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अपराध प्रकरण कायम कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। जिला आबकारी अधिकारी का कहना है अवैध रूप से शराब बेचने वाले की शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया हुआ है। जिला आबकारी अधिकारी सूर्यवंशी के द्वारा बताया गया कि अवैध शराब के निर्माण,विक्रय, परिवहन तथा सार्वजनिक जगहों पर मदिरापान और राष्ट्रीय एवं राजकीय राजमार्गों के किनारे संचालित होटल, ढाबा में शराब रखने, पीने एवं पिलाने वालों के विरूद्ध यह अभियान लगातार जारी रहेगी। साथ ही आबकारी अधिकारी ने बताया है कि अवैध मदिरा के संबंध में आबकारी नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 07831-299241 एवं टोल फ्री नम्बर 14405 पर सूचित किया जा सकता है।