भगदड़ में एक मरीज की मौत,प्रशासन ने शुरू की जांच
शाहजहांपुर,25 मई 2025 (ए)। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर स्थित पंडित राम प्रसाद बिस्मिल राजकीय मेडिकल कॉलेज में रविवार शाम फॉर्मेलिन गैस लीक होने से अफरा-तफरी मच गई। गैस की तीव्र दुर्गंध और सांस लेने में तकलीफ के कारण अस्पताल में भगदड़ की स्थिति बन गई, जिसके चलते एक मरीज की मौत हो गई। हालांकि, जिला प्रशासन और मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने मौत का कारण भगदड़ को मानने से इनकार किया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
