5 फीसदी कट पर तय हुआ था एग्रीमेंट
गुना,21 मई2025 (ए)। गुना जिले में पंचायतों में भ्रष्टाचार का अजब मामला सामने आया,जिसने प्रशासन से लेकर आमजन तक को हैरान कर दिया है. दरअसल,जिले के करोद ओर चाचौड़ा की रामनगर पंचायतों को सरपंच ने नियमों को ताक पर रखकर पंच को ठेके पर सौंप दिया है। ठेके पर दिए गए सरपंची का बाकायदा एग्रीमेंट हुआ और पांच फीसदी कमीशन पर सौदा हुआ। सामने आए एग्रीमेंट के तहत करोद पंचायत सरपंच द्वारा 5 प्रतिशत कमीशन पर सरपंची चलाने की डील की गई है, जिसका बाकायदा अनुबंध भी तैयार हुआ है। पंचायत संचालन का ठेका लेन वाले पंच रणवीर कुशवाहा को बदले में सरपंच को पंचायत से हुई का आमदनी में हिस्सा देना होगा।
