बलरामपुर@मुस्कुराते हुए मुख्यमंत्री ने ग्रामवासियों से पूछा जाई कि रही… ग्रामीणों ने एक स्वर मे कहा रुकिए आपका आगमन हमारा सम्मान

Share


-सुदामा राजवाड़े-
बलरामपुर,21 मई 2025 (घटती-घटना)। तेज हवाओं को दरकिनार करते हुए आज एक हेलिकाप्टर बलरामपुर के जनपद पंचायत शंकरगढ़,ग्राम पंचायत हरगवां के ढोढरीकला, कोरवाटोली नवापारा पर उतरा। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को अपने बीच पाकर ग्राम वासियों के बीच खुशी की लहर दौड़ उठी। भीड़ ने आत्मीयता पूर्वक मुख्यमंत्री का स्वागत किया। आरती और चौपाई से गांव की महिलाओं ने उनका स्वागत किया। महुआ पेड़ के नीचे मुख्यमंत्री ने खटिया स्थान ग्रहण कर ग्रामीणों से किया संवाद, कहा शासन को डेढ़ साल हुआ है, आपके से किये गये कई वादों को पूरा किया गया है चाहे वो धान खरीदी के समर्थन मूल्य खरीदी का हो या आवास का, आगे भी अन्य वादों को क्रमवार पूरा करेंगें। सभी कार्य तेजी से होंगे और छाीसगढ़ विकास के पथ पर सतत आगे बढ़ता जायेगा। मुख्यमंत्री ने चौपाल मे उपस्थित जनों से सीधा संवाद किया और एक-एक कर उनसे उनकी समस्या के बारे में पूछा। जब कुछ लोगों ने पानी व सड़क की समस्या का जिक्र किया तो उन्होंने मानवीय पहलु को समझते हुए, कलेक्टर राजेंद्र कुमार कटारा को निर्देशित किया कि इन मूलभूत आवश्यकताओं को संज्ञान मे लेकर त्वरित इन कार्यो को शुरू करायें। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़कों को चिन्हित कर शीघ्र निर्माण कार्य शुरू करायें। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र शासन व राज्य शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ ग्राम के सभी क्षेत्रवासियों को मिले इसके लिए कार्ययोजना बना कर शिविर लगाने के निर्देश दिए। तेज हवा व आंधी तुफान के बीच जब मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से मुस्कुराते हुए पूछा कि जाई कि रही, तो ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा रुकिए आपका आगमन हमारा सम्मान है। उनकी बात सुन मुख्यमंत्री धीमी मुस्कान लिए रूके और ग्रामीणों को भरपूर समय दिया।
ग्राम पंचायत हरगवां में हुआ शत-प्रतिशत निराकरण
सुशासन तिहार के दौरान हरगवां ग्राम पंचायत में आवेदनों का गुणवाापूर्ण निराकरण किया गया। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की सक्रियता और जवाबदेही ही सुशासन की पहचान है। मुख्यमंत्री श्री साय ने इस मौके पर ग्रामीणों से कहा कि हमारी सरकार का लक्ष्य अंतिम व्यक्ति तक शासन व प्रशासन की पहुंच सुनिश्चित करना है। समाधान शिविरों के माध्यम से हम जनता की समस्याओं को मौके पर ही सुलझाने का प्रयास कर रहे हैं। सुशासन तिहार के दौरान हरगवां ग्राम पंचायत में कुल 111 मांग के आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से पूरे आवेदनों का त्वरित समाधान कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री की घोषणायें…
शिविर में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने हरगवा ग्राम पंचायत में 10 लाख की लागत से सीसी रोड़, समुदायिक भवन, झीकी नाला में पुलिया निर्माण, हैंडपंप व बोरवेल की घोषणा की। इस दौरान सामरी विधायक श्रीमती उद्धेश्वरी पैकरा,जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हीरामुनी निकुंज, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, ग्रामीणनजन, मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ,प्रमुख सचिव श्री सुबोध कुमार सिंह, कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा, पुलिस अधीक्षक श्री बैंकर वैभव रमनलाल, वनमण्डलाधिकारी श्री आलोक कुमार बाजपेई, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर मौजूद रहे।


Share

Check Also

बिलासपुर@ हिंदू युवती हुई गायब

Share मुस्लिम युवक पर लगा भगा ले जाने का आरोप,थाने में परिजनों ने जमकर किया …

Leave a Reply