नई दिल्ली@गिरफ्तार जासूस और आईएसआई हैंडलर की बातचीत आई सामने

Share


नई दिल्ली,19 मई 2025 (ए)। नई दिल्ली पाकिस्तान की ओर से लगातार भारत के सैन्य ठिकानों की जासूसी की कोशिश की जा रही है। इस बात की एक बार फिर से उस वक्त तस्दीक हुई,जब सुरक्षा एजेंसियों को दो लोगों के बीच एक वॉइस कॉल और चेट्स का पता लगा। पाकिस्तान में बैठे आईएसआई के हैंडलर इकबाल काना और गिरफ्तार भारतीय जासूस नोमाल के बीच की एक चेट्स और वॉइस कॉल सामने आई है। इस बातचीत की टाइमिंग बेहद महत्वपूर्ण है। यह बातचीत ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हुई थी। नोमान इलाही को हरियाणा के पानीपत जिले से गिरफ्तार किया गया है। नोमान पेशे से एक कंप्यूटर ऑपरेटर था। हालांकि वह पाकिस्तान के लिए काम करने वाले डार्क वेब जासूस था। रेलवे और मिलिट्री मूवमेंट से जुड़ी कई अहम जानकारियां उसने विदेशी नंबरों पर भेजी थी।


Share

Check Also

नई दिल्ली@ बदमाशों की तरह काम नहीं कर सकती ईडीःसुप्रीम कोर्ट

Share नई दिल्ली,08 अगस्त 2025 (ए)। सुप्रीम कोर्ट ने आज स्पष्ट रूप से कहा कि …

Leave a Reply