अंबिकापु@16 वर्ष से फरार स्थाईवारंटी गिरफ्तार

Share


  • अंबिकापुर,18 मई 2025 (घटती-घटना)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार अग्रवाल (भा.पु.से.) द्वारा जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों कों अपने अपने थाना छेत्र मे लंबित स्थाई वारंट/ गिरफ़्तारी वारंट की तामिली कर वर्षो से फरार चल रहे वारंटियों कों माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने के सख्त दिशा निर्देश दिए गये थे,इसी क्रम मे थाना बतौली पुलिस टीम द्वारा अपराध क्रमांक 287/09 धारा 363, 366,376 के माममे मे फरार चल रहे आरोपी मोहन सिंह आत्मज निर्मल सिंह उम्र 25 वर्ष साकिन गिरहुलडीह खजूरपारा थाना सीतापुर के प्रकरण मे उपस्थित नही रहने पर माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी का स्थाई वारंट जारी किया गया था,आरोपी कों न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु जारी स्थाई वारंट के अनुसार थाना बतौली पुलिस टीम के प्रयास से 16 वर्षो से फरार चल रहे स्थाई वारंटी मोहन सिंह आत्मज निर्मल सिंह उम्र 38 वर्ष साकिन गिरहुलडीह खजूरपारा थाना सीतापुर कों पकड़कर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया हैं।
    स्थाई वारंट की तामिली मे थाना प्रभारी बतौली उप निरीक्षक सी. पी. तिवारी,आरक्षक दीपक पाण्डेय,हिमांशुपाण्डेय,रविनारायण सिंह सक्रिय रहे।

Share

Check Also

अंबिकापुर@युवाओं और किसानों के लिए आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में होगी नई पहल

Share तेलघानी उद्योग युवाओं और किसानों के लिए आत्मनिर्भरता का माध्यम बनेगाःजितेन्द्र साहू अंबिकापुर,19 मई …

Leave a Reply