इन्दौर @ मुंबई क्रूज शिप ड्रग्स केस के तार इंदौर से जुड़े

Share


इन्दौर ,12 अक्टूबर 2021 (ए)। मुंबई क्रूज शिप ड्रग्स केस के तार मध्य प्रदेश की औद्योगिक राजधानी और मिनी मुंबई कहे जाने वाले इंदौर शहर से जुड़ गए हैं। इस केस में अभिनेता शाहरूख खान का बेटा आर्यन भी आरोपित है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मुंबई एनसीबी ने तस्कर अय्यूब के बेटे को शामगढ़(मंदसौर) से पकड़ा है। अय्यूब को इंदौर क्राइम ब्रांच ने एक किलो एमडीएमएम के साथ पकड़ा था। अय्यूब फिलहाल जेल में बंद है। एएसपी क्राइम ब्रांच जीपी पाराशर ने इस बात की पुष्टि की है। इस बारे में एनसीबी से जानकारी साझा की गई थी।
माकड़ी रोड शामगढ़ (मंदसौर) के शातिर तस्कर अय्यूब शाह उर्फ माटसाहब को जिला क्राइम ब्रांच ने एक करोड़ 10 लाख रुपये की ड्रग के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपित बैंड-बाजा पार्टी में काम करता था और हाईप्रोफाइल घरानों के बरातियों को ड्रग की सप्लाई करता था। उसके तार टेंट कारोबारी दिनेश अग्रवाल और भिश्ती मोहल्ला के तस्कर रईस उर्फ रईसुद्दीन से जुड़े हैं
छह साल के भीतर अय्यूब पांच करोड़ से अधिक की ड्रग बेच चुका है। क्राइम ब्रांच एएसपी गुरुप्रसाद पाराशर के मुताबिक, भिश्ती मोहल्ला (सदर बाजार) निवासी रईस ने ही अय्यूब पुत्र कल्लू शाह के बारे में बताया था। रईस को क्राइम ब्रांच 70 करोड़ रुपये की ड्रग के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पुलिस ने अय्यूब की तलाश की लेकिन मोबाइल बंद कर मंदसौर से फरार हो गया। जांच बंद होने की जानकारी मिलने पर अय्यूब दोबारा सक्रिय हुआ और एमडीएमए ड्रग बेचने लगा। दो दिन पूर्व क्राइम ब्रांच टीआइ आरसी भास्करे की टीम ने आरोपित को सांवेर बायपास से गिरफ्तार कर लिया। एएसपी के मुताबिक, अय्यूब शादीब्याह में बैंड बजाता है और करीब 10 साल से स्मैक, एमडीएमए, अफीम, चरस सप्लाई करता था। वर्ष 2015 में वह टेंट कारोबारी दिनेश अग्रवाल के संपर्क में आया और एमडीएमए खरीद-फरोख्त में लग गया। अय्यूब का भाई गुड्डू भी तस्करों से जुड़ा है। उसने रईस से मिलवा दिया और मुंबई, तमिलनाडु व राजस्थान तक ड्रग का नेटवर्क तैयार कर लिया।
सात माह में 34 तस्कर गिरफ्तार, 73 करोड़ की ड्रग बरामद
एएसपी के मुताबिक, एमडीएमए खरीद-फरोख्त में क्राइम ब्रांच जनवरी से अगस्त तक 34 तस्करों को गिरफ्तार कर करीब 73 करोड़ रुपये की ड्रग बरामद कर चुकी है। गिरफ्तार आरोपितों में मुंबई बम ब्लास्ट और गुलशन कुमार हत्याकांड के आरोपित भी शामिल हैं। पुलिस मुंबई, तमिलनाडु और राजस्थान के पैडलरों की तलाश कर रही है।


Share

Check Also

मुजफ्फरनगर @रूकने का नाम नहीं ले रहा है तीन तलाक केस

Share विदेश से फोन पर तीन तलाक,जबरन रिश्तेदार से कराया हलाला मुजफ्फरनगर ,25 अप्रैल 2024 …

Leave a Reply

error: Content is protected !!