श्रीनगर,15 मई 2025 (ए)। जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा के त्राल में आज सुरक्षाबलों और आतंकियों की मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों को मार गिराया। त्राल में फायरिंग अभी भी जारी है. छिपे हुए आतंकियों की तलाश की जा रही है। इस बीच त्राल एनकाउंटर का ड्रोन वीडियो सामने आया है। इस ड्रोन वीडियो में आतंकियों को छिपे हुए देखा जा सकता है। एक अन्य फुटेज में एक आतंकी को ढेर होते देखा जा सकता है। माना जा रहा है कि अभी और भी आतंकी छिपे हो सकते हैं।
