आजमगढ़@ पिता को उतारा मौत के घाट

Share

पुलिस को देखकर
पिता का शव छोड़कर भागे बेटे

आजमगढ़,14 मई 2025 (ए)। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के बरदह थाना के अजाऊर गांव में घर में पैसों को लेकर लड़ाई-झगड़े के दौरान दो पुत्रों ने अपने 55 वर्षीय पिता राजेन्द्र राजभर की हत्या कर दी। आरोप है कि अमित और सुमित ने कुल्हाड़ी और चाकू से चारपाई पर लिटा कर पिता की हत्या की। इसके बाद शव के अंतिम संस्कार की भी तैयारी कर ली लेकिन पड़ोसियों की सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो दोनों भाई शव छोड़कर फरार हो गए।


Share

Check Also

नई दिल्ली@ बदमाशों की तरह काम नहीं कर सकती ईडीःसुप्रीम कोर्ट

Share नई दिल्ली,08 अगस्त 2025 (ए)। सुप्रीम कोर्ट ने आज स्पष्ट रूप से कहा कि …

Leave a Reply