पुलिस को देखकर
पिता का शव छोड़कर भागे बेटे
आजमगढ़,14 मई 2025 (ए)। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के बरदह थाना के अजाऊर गांव में घर में पैसों को लेकर लड़ाई-झगड़े के दौरान दो पुत्रों ने अपने 55 वर्षीय पिता राजेन्द्र राजभर की हत्या कर दी। आरोप है कि अमित और सुमित ने कुल्हाड़ी और चाकू से चारपाई पर लिटा कर पिता की हत्या की। इसके बाद शव के अंतिम संस्कार की भी तैयारी कर ली लेकिन पड़ोसियों की सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो दोनों भाई शव छोड़कर फरार हो गए।
