सूरजपुर@सूरजपुर की बेटी निधि साहू ने सीबीएसई 12वीं में 93.6 प्रतिशत अंकों के साथ लहराया छत्तीसगढ़ का परचम

Share

सूरजपुर,14 मई 2025 (घटती-घटना)। प्रतिभा जब मेहनत और समर्पण के साथ निखरती है,तो वह न केवल व्यक्तिगत सफलता की कहानी लिखती है,बल्कि पूरे राज्य को गौरवान्वित करती है। सूरजपुर जिले के ग्राम पंचायत गंगोटी (शिवपुर) की होनहार छात्रा कु. निधि साहू ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं बोर्ड परीक्षा में 500 में से 468 अंक हासिल कर 93.6 प्रतिशत के साथ शानदार प्रदर्शन किया है। इस उपलब्धि ने न केवल उनके परिवार,बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ को गर्व से भर दिया है।निधि की यह सफलता उनकी निरंतर मेहनत,अनुशासित दिनचर्या और परिवार के अटूट समर्थन का परिणाम है। इससे पहले,निधि ने कोरिया के डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल पंडोपारा से 10वीं कक्षा में 96 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। इसके बाद, उच्च शिक्षा के लिए राजस्थान के कोटा स्थित गुरु नानक पब्लिक स्कूल में अध्ययन करते हुए उन्होंने 12वीं में यह शानदार उपलब्ध हासिल की। उनकी इस सफलता ने साबित कर दिया कि सही दिशा में किया गया प्रयास कभी व्यर्थ नहीं जाता। बहरहाल निधि अब उच्च शिक्षा और अपने सपनों को साकार करने की दिशा में कदम बढ़ा रही हैं। उनकी यह उपलब्ध अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा बनकर उभरी है, जो यह दर्शाती है कि छोटे से गांव से निकलकर भी बड़े मुकाम हासिल किए जा सकते हैं।
मेहनत और मार्गदर्शन का संगम
अपनी सफलता का श्रेय देते हुए निधि ने कहा, नियमित अध्ययन,शिक्षकों का मार्गदर्शन और मेरे दादा-दादी,माता-पिता,चाचा-चाची का अटूट सहयोग मेरी इस उपलब्ध का आधार बना। मैंने हर दिन समय प्रबंधन के साथ पढ़ाई की और अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित रखा। उन्होंने बताया कि स्कूल के शिक्षकों ने उन्हें हर कदम पर प्रोत्साहित किया और कठिन विषयों को सरल बनाकर उनकी राह आसान की।
शिक्षकों का परिवार,प्रेरणा का स्रोत
निधि का परिवार शिक्षा के क्षेत्र से गहराई से जुड़ा है। उनके पिता श्री अनिल कुमार साहू और माता श्रीमती प्रमीला साहू शिक्षक हैं, जबकि चाचा श्री सुनील कुमार साहू और चाची श्रीमती प्रीति साहू भी शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं। इस शैक्षिक माहौल ने निधि को हमेशा प्रेरित किया और उनकी सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
शानदार उपलब्धि से गांव में खुशी का माहौल
निधि की इस उपलब्धि ने न केवल सूरजपुर के भैयाथान ब्लॉक, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के छात्रों के लिए एक मिसाल कायम की है। उनकी कहानी यह सिखाती है कि कठिन परिश्रम, अनुशासन और परिवार के सहयोग से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है। निधि की इस शानदार उपलब्धि पर पूरे गंगोटी (शिवपुर) गांव में खुशी का माहौल है और स्थानीय लोग उनकी सफलता पर गर्व महसूस कर रहे हैं।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply