अंबिकापुर@निजी अस्पताल के स्टाफ ने ओटी में ले जाकर महिला कर्मचारी से किया छेड़छाड़

Share


अंबिकापुर,13 मई 2025(घटती-घटना)। निजी अस्पताल के महिला कर्मचारी से वहीं के एक कर्मचारी द्वारा छेड़छाड़ किए जाने का मामला सामने आया है। पीडि़ता ने मामले की रिपोर्ट मणिपुर थाने में दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार पीडि़ता शहर के दर्रीपारा स्थित एसआरएस अस्पताल में हाउसकिपिंग का काम करती है। मई को वह रात्रि ड्यूटी में थी। रात करीब 1 से 3 बजे के बीच अस्पताल का ही कर्मचारी विरेंद्र द्वारा पीडि़ता को ओटी कॉम्पलेक्स में काम है कह कर ले गया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। इस दौरान पीडि़ता वहां से किसी तरह भाग कर नीचे चली गई। उसके पीछे युवक भी वहां पहुंच गया और धमकी देने लगा की अगर किसी को बताओगी तो नौकरी से निकलवा दूंगा। पीडि़ता डर से रात को किसी नहीं बोली सुबह वहां से रिशेपशन स्टाफ को घटना की जानकारी दी। इसके बाद दूसरे दिन पीडि़ता ड्यूटी नहीं गई। इसके बाद अस्पताल के इंचार्ज ने फोन कर पीडि़ता को ड्यूटी पर आने की बात कही। इस दौरान पीडि़ता घटना की जानकारी उसे दी। इसके बाद पीडि़ता ने 11 मई को अस्पताल के मालिक डॉ. हर्षप्रीत को भी स्टाफ द्वारा छेड़छाड़ किए जाने की जानकारी दी पर उसके द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने पर पीडि़ता ने मामले की रिपोर्ट मणिपुर थाने में दर्ज कराई है। पुलिस आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना कर रही है।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply