बलरामपुर-रामानुजगंज,@अवैध उत्खनन रोकने पहुंचे आरक्षक को ट्रैक्टर से कुचला,मौत

Share


बलरामपुर-रामानुजगंज, 12 मई 2025 (घटती-घटना)। जिले में रेत माफिया की दबंगई इस कदर बढ़ चुकी है कि अब कानून के रखवालों की जान पर भी बन आई है। रविवार देर रात सनवाल थाना क्षेत्र के ग्राम लिबरा में अवैध रेत उत्खनन को रोकने की कोशिश कर रहे आरक्षक शिवबचन सिंह 43 वर्ष को रेत माफियाओं ने ट्रैक्टर से कुचल दिया। गंभीर रूप से घायल आरक्षक को अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी अनुसार, रविवार रात करीब 11 बजे वन विभाग की टीम को ग्राम कुशफर क्षेत्र में वन भूमि पर अवैध अतिक्रमण की सूचना मिली थी। कार्रवाई के लिए सनवाल थाना के चार आरक्षक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जप्ती और पंचनामा कार्रवाई के बाद टीम आगे बढ़ी तो ग्राम लिबरा कन्हर नदी के किनारे अवैध रेत खनन होता दिखा।
जैसे ही टीम ने ट्रैक्टर को रोकने की कोशिश की, खनन माफिया भागने लगे। इसी दौरान आरक्षक शिवबचन सिंह ने एक ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास किया, लेकिन ट्रैक्टर चालक ने जानबूझकर उन्हें रौंदते हुए वाहन भगाया। हादसे में शिवबचन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलते ही सनवाल थाना प्रभारी दिव्यकांत पांडे मौके पर पहुंचे और घायल आरक्षक को तुरंत रामानुजगंज के 100 बिस्तर अस्पताल ले जाया जा रहा था,लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
थाना प्रभारी ने पुष्टि की कि घटना के दौरान टीम अवैध उत्खनन के खिलाफ कार्रवाई कर रही थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश जारी है।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply