नईदिल्ली,12 मई 2025। हॉकी इंडिया ने एफ आईएच प्रो लीग 2024-25 के यूरोपीय चरण में भाग लेने के लिए 24 सदस्यीय भारतीय महिला हॉकी टीम की घोषणा की है, जो 14 से 29 जून तक लंदन, एंटवर्प और बर्लिन में होने वाली है। भारत चार प्रतिभागी टीमों-ऑस्ट्रेलिया,अर्जेंटीना,बेल्जियम और चीन-में से प्रत्येक के खिलाफ दो बार खेलेगा, जो 14 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से अपने अभियान की शुरुआत करेगा।इस टीम की कप्तान मिडफील्ड डायनेमो सलीमा टेटे होंगी, जबकि अनुभवी फॉरवर्ड नवनीत कौर उप-कप्तान होंगी।इस टीम में गोलकीपर सविता और बिचू देवी खारीबाम शामिल हैं। चयनित डिफेंडर सुशीला चानू पुखरामबम, ज्योति,सुमन देवी थौदम, ज्योति सिंह, इशिका चौधरी और ज्योति छत्री हैं। मिडफील्ड में वैष्णवी विट्ठल फाल्के, सुजाता कुजूर,मनीषा चौहान और नेहा हैं,जबकि हमलावर मिडफील्डर सलीमा टेटे,लालरेमसियामी, शर्मिला देवी,सुनीता टोप्पो और महिमा टेटे हैं। फॉरवर्ड लाइन में दीपिका,नवनीत कौर, दीपिका सोरेंग, बलजीत कौर, रुतजा दादासो पिसल, ब्यूटी डुंगडुंग और साक्षी राणा हैं। स्टैंडबाय सूची में गोलकीपर बंसरी सोलंकी और डिफेंडर अजमीना कुजूर शामिल हैं।
