चंडीगढ़,11 मई 2025 (ए)। भारत और पाकिस्तान में सीजफायर का ऐलान हो गया है। सीजफायर के ऐलान से जनता ने भी राहत की सांस ली है। सीजफायर के ऐलान के साथ ही चंडीगढ़ के अलावा जालंधर,रोपड़, मोगा,कपूरथला,बरनाला,अमृतसर और पठानकोट से ब्लैकआउट समेत बाकी पाबंदियां हटा ली गई हैं। फिरोजपुर में ब्लैकआउट नहीं होगा,लेकिन ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी जारी रहेगी। वहीं सीजफायर के बाद हरियाणा से भी पाबंदियां हटनी शुरू हो गई हैं। पानीपत, यमुनानगर, पंचकूला,करनाल और हिसार में आज होने वाले ब्लैकआउट के आदेश को खत्म कर दिया गया है।
