नई दिल्ली@आरोपियों को बरी करने पर मजबूर हुआ सुप्रीम कोर्ट

Share

87 में से 71 गवाह बयान से मुकरे,मृतक के बेटे ने भी हत्यारों को नहीं पहचाना
नई दिल्ली,09 मई 20025 (ए)। सुप्रीम कोर्ट ने हत्या के एक मामले में शुक्रवार को छह आरोपियों को भारी मन से बरी कर दिया। इस मामले के अधिकतर गवाह मुकर गए। इनमें मृतक का बेटा भी शामिल है। इसी वजह से कोर्ट हत्यारों को बरी करने पर मजबूर हुआ। इस अनसुलझे अपराध में कुल 87 गवाह थे,जिनमें से 71 अपने बयानों से मुकर गए। न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया और न्यायमूर्ति के.विनोद चंद्रन की पीठ ने कर्नाटक उच्च न्यायालय के 27 सितंबर, 2023 के आदेश को खारिज कर दिया, जिसमें निचली अदालत के फैसले को निरस्त करके छह आरोपियों को दोषी ठहराया गया था।


Share

Check Also

नई दिल्ली@15 मई तक बंद रहेंगे देश के 24 एयरपोर्ट

Share पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच केंद्र सरकार का फैसलानई दिल्ली,09 मई 2025 (ए)। …

Leave a Reply