अंबिकापुर@अलग-अलग प्रकरण में नशीले इंक्शनव सिरप के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

Share



  • अंबिकापुर,08 मई 2025 (घटती-घटना)।
    गांधीनगर पुलिस ने अलग-अलग प्रकरण में नशीले इंजेक्शन व काफी सिरप के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी से 925 नग प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन व 310 नग कफ सिरप बरामद किया है। वहीं दूसरे आरोपी के कब्जे से 20 नग नशीले काफ सिरप जब्त किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
    जानकारी के अनुसार 7 मई को गांधीनगर पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली की पंकज गुप्ता नामक व्यक्ति गंगापुर स्थित किराए के मकान में नशीले पथार्द रखकर बिक्री करने का काम कर रहा है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने उसके घर से 925 नग प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन व 310 नग प्रतिबंधित काफ सिरप व 36 हजार 960 रुपए नकदी जत किया है। वहीं जब्त नशीले पदार्थों की कीमत करीब 19 लाख रुपए बतई जा रही है। पुलिस ने आरोपी पंकज गुप्ता पिता स्व. कमलेश गुप्ता उम्र 36 वर्ष को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 22(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। वहीं दूसरे प्रकरण में गांधीनगर पुलिस ने 20 नग प्रतिबंधित नशीले काफ सिरप के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है। 7 मई को गांधीनगर पुलिस चठिरमा बेरियर के पास वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी लटोरी की तरफ से स्कूटी क्रमांक सीजी 15 सीडब्ल्यू 7247 से आ रहा था। जो पुलिस को देखकर तेज रफ्तार से भागने की कोशिश करने लगा। जिसे पुलिस ने पीछा कर हिरासत में लेकर पिठ्ठू बैग की तलाशी ली तो उसमें 20 नग नशीले कफ सिरप पाया गया। जिसे पुलिस ने जब्त किया है। मामले में पुलिस ने आरोपी अनिल गुप्ता पिता शिवकुमार गुप्ता उम्र 28 वर्ष निवासी मायापुर ठनगन पारा थाना कोतवाली को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 22 (सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।

Share

Check Also

बिलासपुर@ हिंदू युवती हुई गायब

Share मुस्लिम युवक पर लगा भगा ले जाने का आरोप,थाने में परिजनों ने जमकर किया …

Leave a Reply