अम्बिकापुर@जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर की हुई शुरुआत

Share


अम्बिकापुर,07 मई 2025 (घटती-घटना)। जिला प्रशासन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 30 दिवसीय जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। खेल शिविर के सुचारू रूप से संचालन किये जाने हेतु जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में सोमवार को औपचारिक उद्घाटन गांधी स्टेडियम परिसर के बास्केटबाल कोर्ट में किया गया। खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सहायक संचालक श्री रामकुमार सिंह ने बताया कि खेल शिविर का आयोजन भीषण गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए एक पाली में प्रतिदिन प्रातः सुबह 06ः00 बजे से 08ः00 बजे तक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि फुटबॉल, हैंडबॉल,ताईमन्डो एवं तीरंदाजी खेलों का प्रशिक्षण शासकीय पी.जी. कॉलेज खेल मैदान पर एवं बैडमिंटन, बास्केटबॉल,शतरंज,व्हालीबाल, एथलेटिक्स,योगा खेलों का प्रशिक्षण गांधी स्टेडियम में संचालित होंगे। मलखंभ खेल का प्रशिक्षण बढ़नी झरिया ग्राम पंचायत में होगा। उद्घाटन समारोह में स्थानीय जनप्रतिनिधियों में श्री भारत सिंह सिसोदिया, श्री आलोक दुबे सहित अन्य जनप्रतिनिधि, जिले के अधिकारी-कर्मचारी, खेल प्रशिक्षक सहित प्रशिक्षु छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply