नई दिल्ली@ आज देश के 244 जिलों में होगा युद्धपूर्व मार्कड्रिल

Share


शहर में कितने बजे गूंजेगा वार सायरन,कहां-कब होगी मॉक ड्रिल…
नई दिल्ली¸,06 मई 2025 (ए)।
पहलगाम हमले के बाद भारत पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है। सोमवार को भारत के गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नए और जटिल खतरों के खिलाफ तैयारियों की जांच करने के लिए पूर्ण पैमाने पर नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल आयोजित करने का निर्देश दिया है जो बुधवार सात मई को देश के 244 जिलों में होगा। भारत सरकार के अनुसार,मॉक ड्रिल में हवाई हमले के सायरन परीक्षण,युद्धकालीन ब्लैक आउट सिमुलेशन,आपातकालीन नियंत्रण कक्षों की सक्रियता, निकासी रिहर्सल और भारतीय वायु सेना के साथ समन्वय शामिल होगा। किस राज्य के किस जिले में कब मॉक ड्रिल होगा।
दिल्ली में मॉक ड्रिल का समय
खान मार्केट में शाम 4 बजे
एनडीएमसी कार्यालय भवन,पालिका केंद्र में शाम 4 बजे
चरक पालिका अस्पताल में शाम 4 बजे
वसंत विहार की डी-6 आवासीय कॉलोनी में शाम 4 बजे
आईजीआई एयरपोर्ट का टर्मिनल- 3 में शाम 4 बजे
केन्द्रीय विद्यालय,दिल्ली कैंट में शाम 4 बजे
बिहार में मॉक ड्रिल का समय
पटना में शाम 7 बजे
बेगूसराय में शाम 7 बजे
कटिहार में शाम 7 बजे
किशनगंज में शाम 7 बजे
अररिया में शाम 7 बजे
पूर्णिया में शाम 7 बजे
मध्य प्रदेश में
मॉक ड्रिल का समय
भोपाल में शाम 4 बजे
इंदौर में शाम 4 बजे
जबलपुर में शाम 4 बजे
कटनी में शाम 4 बजे
ग्वालियर में शाम 4 बजे
यूपी में मॉक ड्रिल का समय
अयोध्या शाम 7 बजे से 7.30 तक
मुजफ्फरनगर शाम 7 बजे
बागपत शाम 7 बजे
बुलंदशहर शाम 7 बजे
लखनऊ शाम 7 बजे
वाराणसी सुबह 11 बजे
प्रयागराज शाम 7 बजे
बरेली रात 8 बजे
आगरा सुबह 11 बजे
मथुरा शाम 7 बजे
गोरखपुर शाम 6.30 से 7.30 के बीच
कानपुर नगर सुबह 11 बजे
चंदौली शाम 7.30 बजे
मेरठ शाम 7 बजे
मुरादाबाद रात 8 बजे
बिजनौर सुबह 11 बजे
जौनपुर सुबह 11 बजे
उन्नाव सुबह 11 बजे
शामली सुबह 11 बजे
झारखंड में मॉक ड्रिल
कितने बजे
रांची शाम 4 बजे
बोकारो शाम 4 बजे
गोमिया शाम 4 बजे
डोड्डा शाम 4 बजे
साहिबगंज शाम 4 बजे
जमशेदपुर शाम 4 बजे
ओडिशा में कितने
बजे होगा मॉक ड्रिल
भुवनेश्वर शाम 4 बजे
बालेश्वर शाम 4 बजे
कोरापुट शाम 4 बजे
गोपालपुर शाम 4 बजे
हीराकुद शाम 4 बजे
पारादीप शाम 4 बजे
राउकेला शाम 4 बजे
भद्रक शाम 4 बजे
ढेकानाल शाम 4 बजे
जगतसिंहपुर शाम 4 बजे
केंद्रापड़ा शाम 4 बजे
अनुगुल शाम 4 बजे
पंजाब में कब होगा मॉक ड्रिल,
गुरदासपुर रात 9 बजे से 9.30 बजे
रूपनगर रात 8 बजे
फाजिल्का रात 10 बजे से 10.30 बजे
बरनाला रात 8 बजे
पहलगाम हमले के 3 दिन पहले पीएम मोदी के पास थी खुफिया जानकारी, इसीलिए वो कश्मीर नहीं गए: खरगे
झारखंड के रांची में मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि केंद्र ने आतंकी हमले की खुफिया रिपोर्ट होने के बाद भी पहलगाम में ज्यादा सुरक्षा क्यों नहीं तैनात की? उन्होंने कहा कि हमले के तीन दिन पहले ही इंटेलिजेंस ने रिपोर्ट मोदी जी को भेजा था, इसलिए मोदी जी ने कश्मीर जाने का प्रोग्राम कैंसिल किया था। क्या केंद्र को पहलगाम हमले में जानमाल के नुकसान के लिए जवाबदेह नहीं होना चाहिए? उन्होंने कहा कि जब सरकार ने खुफिया विफलता स्वीकार कर ली है। देश में जो कुछ भी हो रहा है सब आपके सामने है. 22 अप्रैल को देश में भयंकर आतंकी हमला हुआ। 26 लोगों की मौत हुई और सरकार ने माना कि ये इंटेलिजेंस फेल्योर है और इसे सुधारने की बात कही. खरगे ने कहा कि जब ये मालूम है आपको तो आपने अच्छी व्यवस्था क्यों नहीं की? सूचना मिली और कई पेपर भी आए हैं, जिसमें लिखा है कि हमले के तीन दिन पहले ही मोदी जी को भेजा गया था, जिसकी वजह से उन्होंने कश्मीर यात्रा रद्द की. खरगे ने कहा कि ये मैंने पेपर में पढ़ा था।
पाक से युद्ध जैसे हालात…भारत को अमेरिका से मिला ग्रीन सिग्नल,
बर्बाद हो जाएगा पाकिस्तान
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत को आतंकवाद के खिलाफ दुनियाभर से समर्थन मिल रहा है। अब अमेरिका ने भी डंके की चोट पर भारत का साथ देने का वादा कर दिया है। अमेरिकी संसद के स्पीकर माइक जॉनसन ने कहा कि भारत को हर हाल में आतंकवाद के खिलाफ खड़ा होना होगा। हम भारत का साथ देने का हर मुमकिन प्रयास करेंगे। ट्रंप प्रशासन आतंकवाद से निपटने के लिए भारत को हर संसाधन मुहैया कराएगा।
भारत-पाक तनाव के बीच पीएमओ में उच्च-स्तरीय बैठक
पीएम मोदी,सीजेआई और राहुल गांधी हुए शामिल
देश की शीर्ष जांच एजेंसी केंद्रीय जांच ब्यूरो के अगले निदेशक की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसी क्रम में,प्रधानमंत्री कार्यालय में एक उच्च-स्तरीय बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,भारत के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी शामिल हुए।
देश के 244 जिलों के मॉक ड्रिल में दुर्ग का भी नाम
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यों को 07 मई को प्रभावी नागरिक सुरक्षा हेतु मॉक ड्रिल्स आयोजित करने का निर्देश दिया है।इसके तहत भिलाई स्टील प्लांट जैसे राष्ट्रीय महत्व के औद्योगिक संस्थान को देखते हुए छत्तीसगढ़ में दुर्ग में यह ड्रिल होगा। रायपुर जिला प्रशासन ने भी इसकी पुष्टि की है। इस दौरान सिविल डिफेंस बलों को मॉक ड्रिल करने और नागरिकों को किसी भी हमले से सुरक्षा के उपाय से अवगत कराने सिखाने कहा है ।


Share

Check Also

उज्जैन@उज्जैन में लव और पोर्न जिहाद

Share नाबालिग लड़कियों का बनाया अश्लील वीडियो…आक्रोशित लोगों ने फूंक दिया घरउज्जैन,06 मई 2025 (ए)। …

Leave a Reply