नईदिल्ली@ यूपीएससी ने जारी की आईईएस,आईएसएस और सीएमएस का परीक्षा शेड्यूल

Share


नईदिल्ली,01 मई 2025 (ए)।
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने वर्ष 2025 के लिए भारतीय आर्थिक सेवा (आईईएस), भारतीय सांख्यिकी सेवा (आईएसएस) और संयुक्त चिकित्सा सेवा (सीएमएस) परीक्षाओं की तिथियों और समय सारणी की घोषणा कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट यूपीएससी.जीओव्ही.आईएन पर जाकर परीक्षा शेड्यूल, विषयवार समय और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
आईईएस और आईएसएस परीक्षाः तीन दिन का आयोजन
यूपीएससी की भारतीय आर्थिक सेवा (आईईएस) और भारतीय सांख्यिकी सेवा (आईएसएस) परीक्षाएं 20,21 और 22 जून 2025 को आयोजित की जाएंगी। इन परीक्षाओं में विभिन्न विषयों के लिए अलग-अलग समय स्लॉट निर्धारित किए
गए हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे विस्तृत शेड्यूल की जांच करें और अपनी तैयारी उसी के अनुसार करें।
सीएमएस परीक्षाः20 जुलाई 2025 को आयोजन
यूपीएससी संयुक्त चिकित्सा सेवा (सीएमएस) परीक्षा 20 जुलाई 2025 को होगी। इस परीक्षा में दो पेपर शामिल होंगे, जिनमें सामान्य चिकित्सा, बाल रोग, सर्जरी, स्त्री रोग एवं प्रसूति विज्ञान, और निवारक एवं सामाजिक चिकित्सा जैसे विषय शामिल हैं।


Share

Check Also

नई दिल्ली@ ज्यूडिशियल सर्विस में अब 3 साल की वकालत अनिवार्य

Share नई दिल्ली,20 मई 2025 (ए)। सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालतों में जूनियर डिवीजन सिविल …

Leave a Reply