सूरजपुर@ जमीन भी गई और अधिकार भी नहीं मिला, ग्रामीणों ने खदान का किया संचालन ठप

Share

सूरजपुर,28 अप्रैल 2025(घटती-घटना)। जिले के रेहर क्षेत्र स्थित गायत्री भूमिगत खदान में रविवार, 28 अप्रैल को गेतरा, मानी, पोड़ी और जोबगा गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने बड़ा आंदोलन छेड़ दिया। अपनी वर्षों पुरानी मांगों को लेकर नाराज़ ग्रामीणों ने खदान के मुख्य द्वार पर डेरा डाल दिया और खदान का संचालन पूरी तरह ठप कर दिया।
ग्रामीणों का कहना है कि वर्ष 1997 में उनकी जमीन अधिग्रहित कर ली गई थी, लेकिन आज तक न तो उन्हें मुआवजे की पूरी राशि मिली है और न ही नियमानुसार रोजगार प्रदान किया गया। इसके साथ ही, मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी के कारण ग्रामीणों में गहरी नाराजगी है। आंदोलनकारी ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि जब तक सभी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक खदान को बंद रखा जाएगा और आंदोलन जारी रहेगा। खदान के मुख्य द्वार पर भारी संख्या में पुरुषों और महिलाओं ने बैठकर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया।
धरने के कारण एसईसीएल प्रबंधन को लाखों रुपये का आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। मौके पर पहुंचे तहसीलदार समीर शर्मा ने ग्रामीणों से बातचीत कर आश्वासन दिया कि प्रशासन जल्द ही एसईसीएल प्रबंधन के साथ बैठक कर समाधान की दिशा में पहल करेगा।


Share

Check Also

अंबिकापुर@पेड़ से हुई टक्कर में घायल बाइक सवार की मौत

Share अंबिकापुर,28 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। राजपुर थाना अंतर्गत मोटरसायकल सवार युवक की पेड़ से भिड़त …

Leave a Reply