सूरजपुर,28 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। रामानुजनगर ब्लॉक अन्तर्गत सेन्दुरी ग्राम की निवासी 8 वी की छात्रा 15 वर्षीय नाबालिग बालिका के साथ हुए दुष्कर्म एवं हत्या की घटना जो कि जिले के लिए अत्यन्त शर्मनाक घटना है इसकी जानकारी मिलते ही कांग्रेस की टीम ने सेन्दुरी ग्राम पहुचकर पीडि़त परिवार के परिजनों से मुलाकात किया व बालिका की आत्मा की शान्ति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की साथ ही आरोपियों पर कार्यवाही के लिए पुलिस अधीक्षक महोदय को ज्ञापन सौपकर जल्द से जल्द कार्यवाही करने की माँग की गई जैसा कि ज्ञात हो तो विगत कुछ दिन पहले महुआ बीनने जंगल जा रही बालिका के साथ यह घटना घटित हुई थी यह अमानवीय घटना न केवल एक परिवार को बल्कि समूचे समाज की अंतरात्मा को झकझोरने वाली घटना है कांग्रेसजनों ने बताया कि लगातार हो रही ऐसी घटना से यह स्पष्ट संदेश मिल रहा है कि अपराधी अब पुलिस और क¸ानून व्यवस्था से निर्भीक होकर समाज के सबसे कमजोर वर्गों को निशाना बना रहे है बच्चो और विशेष रूप से बालिकाओ की स्वतंत्रता और सुरक्षा पर यह एक गंभीर हमला है जिला कांग्रेस कमेटी ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर घटना की त्वरित,निष्पक्ष एवं वैज्ञानिक तरीके से गहन जाँच के लिए कमेटी गठित किया जाए,दोषियों की तत्काल पहचान कर उन्हें गिरफ़्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाया जाए,सभी फ़ोरेंसिक, चिकित्सीय एवं अन्य साक्ष्य संकलन की प्रक्रिया को तत्परता एवं पूर्ण पारदर्शिता से निष्पादित किया जाए,जंगलों ऑडी अन्य संवेदनशील इलाको में नियमित पुलिस ग़स्त सुरक्षा तंत्र को मज़बूत किया जाए,पीडि़त परिवार को पर्याप्त सुरक्षा ऑडी तत्काल आर्थिक एवं मानसिक सहायता प्रदान की जाए साथ है आरोपियों पर ठोस कार्यवाही करने की माँग की गई और कार्यवाही नहीं होने पर आन्दोलन की चेतावनी दी गई।
