सूरजपुर@सूरजपुर पुलिस की अच्छी पहल,राहगीरों की प्यास बुझाने पुलिस ने खोलवाया प्याऊ घर

Share


सूरजपुर,25 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। अब भीषण गर्मी पढ़ने लगी है। सुबह से ही धूप इतनी तेज हो जा रही है कि धूप में दो मिनट खड़ा होना मुश्किल हो जा रहा है, जो लोग कामकाज के लिए निकल रहे है, उन्हें कड़ी धूप का सामना करना पड़ रहा है। इन बातों को ध्यान में रखते हुए डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने राहगीरों की प्यास बुझाने के लिए ही प्याऊ घर खोलने के निर्देश दिए थे, इसी कड़ी में शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025 को चौकी लटोरी पुलिस के द्वारा लटोरी मेन रोड़ स्थित यात्री प्रतिक्षालय में प्याऊ घर का शुभारंभ किया है। इस प्याऊ घर के खुल जाने से आमजन को आसानी से पानी की सुविधा मिल रही है और वे अपना प्यास बुझा रहे है। इस दौरान चौकी प्रभारी लटोरी अरूण गुप्ता, सरपंच यवत सिंह, उपसरपंच बुधराम राजवाड़े व पुलिस स्टाफ मौजूद रहे। डीआईजी व एसएसपी ने बताया कि आने वाले दिनों में हर थाने के सामने अथवा उचित स्थान पर प्याऊ घर खोला जाएगा। आमजन इस प्याऊ के माध्यम से इस भीषण गर्मी में अपनी प्यास बुझा सकेंगे।


Share

Check Also

रायपुर@ स्वास्थ्य मितानिनों ने मानदेय बढ़ाने की मांग की

Share रायपुर,08 अगस्त 2025 (ए)। तहसीलदार-नायब तहसीलदारों का प्रदर्शन ख़त्म होने के बाद अब छत्तीसगढ़ …

Leave a Reply