लखनपुर,@सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने तहसील कार्यालय पहुंच एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Share


जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी निर्माण कार्य में होने वाली समस्या को लेकर ज्ञापन
लखनपुर,23 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत इरगवा में शासकीय भूमि पर जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी का निर्माण कार्य किया जा रहा था। गांव के ही एक व्यक्ति के द्वारा शासकीय भूमि को अपनी भूमि बताकर पानी टंकी निर्माण कार्य को लेकर रोका जा रहा था। जिससे निर्माण कार्य को लेकर बीते एक वर्ष से यह समस्या बनी हुई थी। जनपद सदस्य और सरपंच के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण 23 अप्रैल दिन बुधवार की दोपहर लगभग 12ः30 बजे तहसील कार्यालय लखनपुर पहुंचे और एसडीएम बंस सिंह नेताम को ज्ञापन सौंप जल्द से जल्द जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी निर्माण कार्य कराया जाने की मांग की जाने लगी। एसडीएम वन सिंह नेताम ने हल्का पटवारी और उक्त ग्रामीण व्यक्ति को बुलाकर पूछताछ किया गया। जिसके बाद शासकीय भूमि पर जल जीवन मिशन के तहत चल रहे निर्माण कार्य को पूर्ण कराने आश्वासन ग्रामीणों को दिया गया है। जनपद सदस्य दिल भरोस मरावी, ग्राम सरपंच चंद्र मनी,पूर्व सरपंच प्रह्लाद सिंह,सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुष मौजूद है।


Share

Check Also

अंबिकापुर@पेड़ से हुई टक्कर में घायल बाइक सवार की मौत

Share अंबिकापुर,28 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। राजपुर थाना अंतर्गत मोटरसायकल सवार युवक की पेड़ से भिड़त …

Leave a Reply