कोरबा @बालको ने विश्व पृथ्वी दिवस पर अपशिष्ट प्रबंधन के लिए उपलब्ध कराएं इलेक्ट्रिक वाहन

Share


कोरबा 22 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। वेदा΄ता समूह की क΄पनी भारत एल्यूमिनियम क΄पनी लिमिटेड (बालको) ने विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर अपनी टाउनशिप मे΄ अपशिष्ट प्रब΄धन हेतु छह इलेिट्रक वाहनो΄ (ईवी) को शामिल किया है। प्रत्येक वाहन 1,000 किलोग्राम भार क्षमता के साथ अपशिष्ट पृथक्करण की सुविधा प्रदान करता है, जिससे अपशिष्ट का सुव्यवस्थित और कुशल निपटान स΄भव हो सका है। सस्टेनेबल औद्योगिक विकास को बढ़ावा देते हुए बालको ने अपने प्रचालन मे΄ इलेिट्रक फोर्कलिफ्ट भी तैनात किए है΄। इनका उपयोग न केवल कार्यकुशलता बढ़ाने मे΄ सहायक है,बल्कि इससे कार्बन उत्सर्जन और ई΄धन की खपत मे΄ भी उल्लेखनीय कमी आई है। यह पहल 2030 तक अपने समस्त लाइट मोटर व्हीकल (एलएमवी) बेड़े को 100 प्रतिशत डीकार्बोनाइज करने के क΄पनी के लक्ष्य के अनुरूप है। स΄य΄त्र के भीतर गतिशीलता के लिए बालको लगातार कम-उत्सर्जन विकल्पो΄ की खोज तथा मुख्य प्रचालन प्रक्रियाओ΄ को सस्टेनेबल रूप से परिवर्तित कर रहा है। क΄पनी कर्मचारियो΄ को इलेिट्रक वाहनो΄ के उपयोग हेतु प्रोत्साहित करते हुए सिसडी दरो΄ पर ईवी की खरीद का समर्थन भी कर रही है। हरित ऊर्जा प्रथाओ΄,कार्यशालाओ΄ और वृक्षारोपण अभियानो΄ के माध्यम से लोगो΄ को जागरूक कर, क΄पनी हरित समुदाय के निर्माण की दिशा मे΄ निर΄तर कार्यरत है।
बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एव΄ निदेशक श्री राजेश कुमार ने कहा कि हम क΄पनी मे΄ नवोन्मेषी हरित समाधानो΄ मे΄ सक्रिय रूप से निवेश कर रहे है΄,जो हमारे प्रचालन को सस्टेनेबिलिटी की दिशा मे΄ आगे लेकर जा रहे है΄। पर्यावरण-अनुकूल तकनीको΄ के उपयोग और लोगो΄ को सस्टेनेबल प्रथाओ΄ को अपनाने हेतु प्रेरित कर हम समुदायो΄ के लिए एक हरित भविष्य का निर्माण कर रहे है΄। कुशल अपशिष्ट प्रब΄धन के लिए बालको ने टाउनशिप से निकलने वाले ठोस एव΄ तरल अपशिष्ट के निपटान हेतु सॉलिड ए΄ड लिक्विड रिसोर्स मैनेजमे΄ट से΄टर (एसआरएलएम) की स्थापना की है। यह प्रणाली स्रोत पर ही अपशिष्ट के पृथक्करण पर आधारित है, जिसमे΄ र΄ग-कोडित डिबो΄ के माध्यम से बायोडिग्रेडेबल, नॉन-बायोडिग्रेडेबल और सैनिटरी कचरे को अलग-अलग एकत्रित किया जाता है। स्वच्छता और सस्टेनेबिलिटी को ध्यान मे΄ रखते हुए बालको सभी के लिए एक हरित और स्वस्थ टाउनशिप बनाने हेतु प्रतिबद्ध है। नेहरू गार्डन जैसे विकास कायोर्΄ के माध्यम से बालकोनगर हरित मनोर΄जन स्थलो΄ का एक प्रमुख के΄द्र बन चुका है।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply