
गुस्साई भीड़ ने तोड़फोड़-पथराव के बाद थाना घेरा,मंत्री बोले…दोषी को छोड़ेंगे नहीं
दुर्ग,07अप्रैल 2025 (ए)। दुर्ग जिले में बच्ची से हैवानियत की खबर सामने आई है। पोस्टमार्टम में बच्ची से दुराचार की पुष्टि के बाद पूरे इलाके में बवाल मच गया है। दरअसल, बच्ची की हत्या और लाश की जानकारी मिलते ही परिजन के साथ भीड़ में जमा हो गई और भीड़ ने आरोपी युवक के कार और घर में पथराव व तोड़फोड़ किया। इसके बाद घर को आग के हवाले कर दिया। इसकी सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिल ने कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। थाने ले जाकर पूछताछ कर रही है। डॉक्टर ने शुरुआती जांच में बच्ची की मौत इलेक्टि्रक शॉक लगने से होना बताया है। इस वारदात के बाद स्थानीय लोगों ने थाने का घेराव कर दिया है इसके बाद इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दी गई है। जानकारी के अनुसार दुर्ग जिले के मोहन नगर थाने क्षेत्र में कन्या भोज के लिए गई 6 साल की मासूम की लाश पड़ोसी युवक की कार में मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक बच्ची के हाथ अकड़े हुए थे। चेहरे पर खरोंच के निशान हैं। होंठ और नाक से खून निकल रहा था। परिजन ने रेप के बाद हत्या का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि बच्ची को सिगरेट से दागा गया है। इलेक्टि्रक शॉक देकर मारने की भी जानकारी सामने आ रही है। वारदात की जानकारी मिलते ही लोगों में आक्रोश है। इससे भीड़ ने आरोपी युवक के कार और घर में तोड़फोड़ कर आग लगा दी है। सड़क पर चक्काजाम कर दिया है।
इस घटना के बाद परिजन ने बताया कि रविवार सुबह रविवार सुबह 9 बजे बच्ची पास के मंदिर में अन्य बच्चियों के साथ कन्या भोज के लिए गई थी। जब वह घर नहीं लौटी तो परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। दिनभर तलाश के बावजूद मासूम का पता नहीं चला। शाम को बच्ची की लाश घर के पास खड़ी एक युवक (28) की कार में मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्ची के शव को दुर्ग जिला अस्पताल भेजा, वहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।