मोहाली कोर्ट ने लिया बड़ा फैसला
मोहाली,01 अपै्रल २०२५(ए)। पंजाब के मोहाली जिले के जीरकपुर में एक महिला के साथ दुष्कर्म के मामले में आरोपी पादरी बजिंदर सिंह को मोहाली की अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। अदालत द्वारा दोषी ठहराए जाने के बाद पुलिस ने पादरी को हिरासत में ले लिया था और वर्तमान में वह पटियाला जेल में बंद है। यह मामला 2018 का है, जब जीरकपुर की एक महिला ने बजिंदर सिंह पर यौन शोषण और दुष्कर्म का आरोप लगाया था।
