सूरजपुर@ राज्यपाल श्री रमेन डेका ने ली सूरजपुर के प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक

Share

शासन की योजना का भौतिक रूप से मूर्तरूप लेना सबसे अहमःराज्यपाल
-संवाददाता-
सूरजपुर,27 मार्च 2025 (घटती-घटना)
। छत्तीसगढ़ राज्य के राज्यपाल श्री रमेन डेका ने अपने एक दिवसीय सूरजपुर प्रवास के दौरान जिला संयुक्त कार्यालय के कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज सर्व विभाग प्रमुखों की समीक्षा बैठक ली। राज्यपाल द्वारा कलेक्टर श्री एस जयवर्धन से जिले के प्रशासनिक सेट-अप के साथ साथ जिले की सामान्य जानकारी लेते हुए बैठक की शुरुआत की। जिसमें उन्होंने विभागों के संबंधित अधिकारियों द्वारा शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन कैसे किया जा रहा है इस संबंध में जानकारी ली। उन्होंने स्पष्ट किया कि शासन की योजना का भौतिक रूप से मूर्तरूप लेना सबसे अहम है। इसके लिए आवश्यक है कि अधिकारी प्रत्येक स्तर पर योजना की समीक्षा करे और यह सुनिश्चित करे कि योजना का लाभ प्रत्येक पात्र हितग्राही को मिले। उन्होंने सभी अधिकारियों को भौतिक निरीक्षण के साथ साथ नियमित मॉनिटरिंग पर विशेष बल देने की बात कही।
उन्होंने जल संरक्षण अभियान को प्राथमिकता के साथ जिले में लागू करने की बात कही ताकि पानी की कमी से जुझने वाले क्षेत्र में भूमिगत जल के लेवल को बढ़ाया जा सके। उन्होंने कहा जन संरक्षण से संबंधित केंद्र व राज्य शासन की योजनाएं जिसमें जल शक्ति अभियान व अन्य शामिल है, ये सभी शासन की दूरदर्शी योजनाएं है, जिनका उद्देश्य आने वाले भविष्य के लिए सुरक्षा कवच तैयार करना है। बैठक में पर्यावरण संरक्षण को लेकर भी  अहम चर्चा की गई। जिसमें पौधा रोपण के पश्चात रोपित पौधो का सर्वाइवल रेट बेहतर हो इस बात पर विशेष फोकस रखने की बात कही गई। उन्होंने ’’एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान के सफल कियान्वयन के लिए सभी को अपनी सहभागिता प्रस्तुत करने की बात कही। बैठक में अन्य महत्पूर्ण बिंदुओं पर भी विस्तापूर्वक चर्चा विभागवार की गई। जिसमें में जल-संचयन हेतु नागरिकों को प्रोत्साहित करना, स्वच्छता के साथ जीवन शैली पर विशेष ध्यान देना, बेहतर स्वास्थ्य के लिए नियमित योग/व्यायाम के प्रति लोगों को जागरूक करने,टी.बी. का उन्मूलन,बाल लिंगानुपात के प्रति जागरूकता बढ़ाना एवं लड़कियों के स्कूल छोड़ने की दर को कम किये जाने, बच्चों की शिक्षा, विशेष रूप से श्रम करने वाले बच्चों एवं अनाथ बच्चों पर ध्यान दिये जाने,समुचित पुस्तकालय/ वाचनालय की उपलब्धता,स्कूल/कॉलेजों में सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्थाओं के माध्यम से कैम्पेन, मैगजीन, शिविर एवं अन्य कार्यक्रमों का सतत आयोजन करने,राष्ट्रीय एवं सांस्कृतिक धरोहरों का संरक्षण और उनके प्रति गर्व का भाव बढ़ाने एवं परिवार एवं राष्ट्र के महापुरूषों के प्रति सम्मान का भाव, असहाय/परित्यक्त वृद्धजनों की सहायता, भिक्षुकों के लिए मन्दिर/गुरुद्वारों एवं अन्य सामाजिक संगठनों के सहयोग से उनके रहने-खाने की व्यवस्था करने, ग्रामीण एवं शहरी महिलाओं के कौशल का उपयोग कर उनकी आय बढ़ाने,स्वयं सहायता समूहों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने,नशा /मद्यपान से ग्रसित लोगों के लिए सुधारात्मक उपाय/नशामुक्ति के लिए कार्यक्रम करने, जनजातीय एवं वनवासी क्षेत्रों में शिक्षा एवं चिकित्सा सुविधाओं का विकास तथा इंडियन रेडकॉस सोसायटी जिला शाखा की गतिविधियों के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कुमार ठाकुर,अपर कलेक्टर श्री जगन्नाथ वर्मा,जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू,सर्व एसडीएम व जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
राज्यपाल रमेन डेका से रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष व सदस्यों ने की मुलाकात
आज सूरजपुर प्रवास के दौरान राज्यपाल श्री रमेन डेका से रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष और सदस्यों ने मुलाकात की। रेडक्रॉस सोसायटी के जिला शाखा के गतिविधियों के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए उन्होंने जिले में इसकी सदस्यता बढ़ाने के निर्देश दिए। इसके अलावा टीबी उन्मूलन कार्यक्रम में रेडक्रॉस को सहयोग करने व टीबी उन्मूलन कार्यक्रम गतिविधि को तीव्र करने की बात कही । रेडक्रॉस सोसायटी के भूलन सिंह मरावी चेयरमेन बाबूलाल अग्रवाल वाइस चेयरमेन ओंकार पांडेय,श्रवण जैन,बलराम शर्मा,प्रवेश गोयल, ललित गोयल,संत सिंह,अजय अग्रवाल,मनोज अग्रवाल,नीरज तायल, नौशाद अहमद मनोज सोनी,अंशुल गोयल चंदन सिंह,राहुल अग्रवाल, नितेश गुप्ता, पवन गर्ग,विकास अग्रवाल शैलेश गोयल उपस्थित अन्य सदस्यों को जिले में स्वास्थ्य सेवा बढ़ाने में बेहतर से बेहतर कार्य करने की बात कही।
तिलसिवां के रामनाथ का पीएम आवास देख खुश हुए राज्यपाल
छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका आज एक दिवसीय सूरजपुर जिले के दौरे पर थे। जिसमें उन्होंने शासन की महत्वपूर्ण योजना पीएम आवास ग्रामीण का निरीक्षण किया। उन्होंने सूरजपुर जनपद में स्थित तिलसिवां ग्राम पंचायत के रामनाथ के आवास का निरीक्षण किया। हितग्राही द्वारा उनका पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। राज्यपाल ने आवास की गुणवत्ता एवं निर्माण पर खुश जाहिर की। हितग्राही द्वारा निर्माण कार्य हेतु शासन से प्राप्त 1.20 लाख के अतिरिक्त स्वयं की राशि भी लगाई गई है जिससे आवास और भी बेहतर बन पाया है। अभिसरण के तहत हितग्राही को शौचालय,मनरेगा की राशि,नल जल कनेक्शन,बिजली कनेक्शन एवं उज्ज्वला से गैस कनेक्शन प्राप्त है। राज्यपाल ने हितग्राही के साथ संवाद किया तथा परिवार के साथ फोटो भी क्लिक कराई। हितग्राही द्वारा राज्यपाल का साधुवाद किया गया और शासन के प्रति आभार प्रकट किया। निरीक्षण के दौरान जिले के कलेक्टर श्री एस.जयवर्धन , पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कुमार ठाकुर , जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी सहित समस्त अन्य अधिकारी कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे ।
एकता महिला स्व सहायता समूह द्वारा सिलफिली में संचालित दुकान पर पहुंचे राज्यपाल
आज सूरजपुर प्रवास के दौरान राज्यपाल श्री रमेन डेका ने सिलफिली में ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत एकता महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा संचालित श्रृगांर, मैचिंग व साड़ी सेंटर का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होने स्व. सहायता दीदियों के साथ संवाद किया और महिलाओं से बात कर उनके गतिविधियों के संबंध में जानकारी ली, इसके साथ ही उन्होंने दीदियों की बिजनेस स्किल की तारीफ की। उन्होने समूह के कार्य की प्रशंसा करते हुए उद्ययम के लिए अन्य महिलओं को प्रेरित करने की बात कही। गौरतलब है कि समूह द्वारा सिलाई, कॉस्मेटिक्स, यूटी पार्लर सहित कपड़े का व्यापार किया जा रहा है जिससे उनकी अच्छी आय हो रही।


Share

Check Also

अंबिकापुर@युवाओं और किसानों के लिए आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में होगी नई पहल

Share तेलघानी उद्योग युवाओं और किसानों के लिए आत्मनिर्भरता का माध्यम बनेगाःजितेन्द्र साहू अंबिकापुर,19 मई …

Leave a Reply