अंबिकापुर,10 मार्च 2025 (घटती-घटना)। जिला अस्पताल परिसर से चोरी किए गए तीन नग बाइक के साथ मणिपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
जानकारी के अनुसार शहबाद सिद्दीकी शहर के मोमिनपुरा का रहने वाला है। वह 3 फरवारी को अपनी बहन का इलाज कराने बाइक क्रमांक सीजी 30 डी 8750 से जिला अस्पताल गया था। वह अस्पताल परिसर में बाइक खड़ी कर बहन का इलाज करवा रहा था। इस दौरान अज्ञात चोर ने बाइक पार कर दी थी। शहबाद ने मामले की रिपोर्ट मणिपुर थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। विवेचना के दौरान पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली की ग्राम लुचकी लालमाटी निवासी रोशन केरकेट्टा बाइक बिक्री के लिए घर में रखा है और ग्राहक की तलाश कर रहा है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रोशन केरकेटा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वह बाइक चोरी करने की बात स्वीकार की। पुलिस ने आरोपी के कजे से चोरी की कुल तीन बाइक बराकद की है। जो आरोपी अलग-अलग समय में जिला अस्पताल परिसर से चोरी करने की बात स्वीकार की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
