भ्रष्टाचार पर सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
नई दिल्ली,08 मार्च 2025 (ए)। सुप्रीम कोर्ट ने सार्वजनिक जीवन में व्याप्त भ्रष्टाचार पर कड़ा रुख अपनाते हुए इसे देश की आर्थिक स्थिरता और जनता के विश्वास के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया। जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस आर महादेवन की पीठ ने कहा कि सरकार और राजनीतिक दलों के उच्च पदों पर बैठे भ्रष्ट तत्व समाज के लिए किराए के हत्यारों से भी अधिक घातक हैं।
भ्रष्टाचार मुक्त समाज के लिए कठोर कदम आवश्यक
सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान ब्रिटिश राजनेता एडमंड बर्क के कथन का हवाला देते हुए कहा कि भ्रष्ट लोगों के बीच स्वतंत्रता लंबे समय तक नहीं टिक सकती। अदालत ने अफसोस जताते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के स्पष्ट दुष्परिणामों के बावजूद यह अनियंत्रित रूप से फल-फूल रहा है।
