नई दिल्ली@एलपीजी सिलेंडर,एफ डी सहित मार्च के पहले दिन से बदल जाएगा बहुत कुछ

Share

नई दिल्ली,27 फरवरी 2025(ए)। फरवरी महीना एक दिन खत्म होने जा रहा है। मार्च महीने के शुरुआत के साथ ही आपके आसपास कई नियम बदल जाएंगे। ये नियम पैसों से जुड़े हैं। 1 मार्च 2025 से कई बड़े नियम बदलने वाले हैं। जो आपकी जेब पर असर कर सकते हैं…
सिलेंडर के रेट हर महीने की शुरुआत के साथ ही तेल कंपनियों की ओर से गैस सिलेंडर के रेट्स बदल दिए जाते हैं, 1 मार्च को भी तेल कंपनियां समीक्षा के बाद गैस सिलेंडर की नई कीमतों को जारी करेगी। सिर्फ एलपीजी ही नहीं बल्कि ऑयल कंपनियां हवाई ईंधन यानी एयर टर्बाइन फ्यूल और सीएनजी-पीएनजी की कीमतों में भी बदलाव कर सकती है।
जमा से जुड़ा नियम 1 मार्च से बदलने वाले नियम का असर सिर्फ आपकी रसोई पर ही नहीं होगा, बल्कि जेब पर भी इस बदलाव का असर दिखेगा। अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करते हैं, तो 1 मार्च से एफडी के नियमों में कुछ बड़े बदल सकते हैं, 1 मार्च से लागू होने वाले नए नियम न केवल आपके एफडी रिटर्न पर असर डाल सकते हैं, बल्कि टैक्स और निकासी के तरीकों पर भी फर्क पड़ सकता है। कई बैंकों की ओर से एफडी की ब्याज दरों में बदलाव किए गए हैं। मार्च 2025 में एफडी पर मिलने वाले ब्याज दरों में बदलाव हो सकते हैं। पेमेंट से जुड़ा नियम इंश्योरेंस प्रीमियम पेमेंट सिस्टम यानी यूपीआई से जुड़े नियम में भी बदलाव हो सकता है, 1 मार्च से यूपीआई में चेंज आ सकता है। जिससे बीमा प्रीमियम का भुगतान और अधिक आसान होगा। नए बदलाव के तहते यूपीआई सिस्टम में बीमा-स्ख् सर्विस को जोड़ा जा रहा है। इसके जरिए लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी होल्डर अपने प्रीमियम पेमेंट के लिए पहले से अमाउंट को ब्लॉक कर सकेंगे।


Share

Check Also

नई दिल्ली@ खालिस्तानियों पर नकेल कसे अमेरिका

Share नई दिल्ली,17 मार्च 2025 (ए)। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया …

Leave a Reply