अंबिकापुर,26 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर व 144 वर्षों बाद 48 दिन चलने वाले महाकुम्भ के आखरी दिन घरौंदा आश्रय गृह केंद्र में कुंभ स्नान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में आश्रम में रहने वाले सभी मानसिक, अनाथ, दिव्यांग लोगों को त्रिवेणी संगम का पवित्र जल से स्नान करवाया गया। संस्था के संचालिता रीता अग्रवाल द्वारा सभी हितग्राहियों में बिना किसी भेदभाव के कुम्भ स्नान कराया गया। इस दौरान सभी अनाथ, मानसिक, दिव्यांगों के चरण पखारे गए। इसके बाद उनका तिलक लगा माल्यार्पण किया गया। इसके बाद आश्रम में भण्डारे का आयोजन किया गया।
