सूरजपुर@क्या भाजपा समर्थित प्रत्याशी को बैलेटपेपर से नहीं जीता पा रही चुनाव तो प्रशासन से मिलकर कर रहे चीटिंग?

Share


-शमरोज खान-
सूरजपुर,23 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। जिला सूरजपुर के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन संदेह के घेरे में लगातार आरोप पर आरोप लग रहे हैं इससे पहले जब प्रथम चरण का चुनाव हुआ था उसे समय भी कुछ ऐसा ही जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 8 के भाजपा समर्थित प्रत्याशी को जीत का प्रमाण पत्र देने के बाद निर्दलीय लड़ रहे प्रत्याशी ने बड़ा आरोप लगाते हुए षड्यंत्र पूर्वक हारने का आरोप लगाया था,और कहा था कि गणना पत्रक में उसे जीता बताया गया था पर प्रमाण पत्र जीत का भाजपा समर्थित प्रत्याशी को दिया गया, वहीं उसके बाद एक और ऐसी ही शिकायत सामने आई है जिसमें जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 9 की प्रत्याशी जिन्हें गणना के लिए बुलाया गया था और उन्हें जीत की बात कही गई थी,पर वहां पर भी अचानक उन्हें जब यह पता चला कि जिला सीईओ द्वारा भाजपा समर्थित प्रत्याशी को जीत का प्रमाण-पत्र दे दिया गया, तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई और वह आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि आखिर जिला निर्वाचन विभाग क्या निष्पक्ष तरीके से चुनाव कर पाने में सक्षम नहीं है? या फिर प्रत्याशियों को वह अपने कार्यप्रणाली से संतुष्ट नहीं कर पा रहा है या फिर किसी के प्रभाव में आकर ऐसी चीज हो रही हैं? वैसे आरोप लगाने वाल शिकायतकर्ता का कहना है कि बार-बार जिला पंचायत सीईओ को फोन आ रहा था और वह दबाव में दिख रही थी उनके चेहरे का इंप्रेशन ही बता रहा था कि वह दबाव में काम कर रही हैं पर वही इन सब सारे आरोपों से जिला पंचायत सीईओ सूरजपुर एक सिरे से खारिज कर रहे हैं। पर सवाल यहां भी उठ रहा है कि यदि रिकाउंटिंग का प्रावधान है तो फिर यह रिकाउंटिंग क्यों नहीं पीठासीन अधिकारियों द्वारा करवाया गया, जब हर जगह से गणनक पत्रक एजेंट को मिल गया फिर उसके बाद ऐसे आरोप क्यों आ रहे हैं गणना पत्र के आधार पर प्रत्याशी अपने को आपको जीत हुआ मानते हैं पर जब हार जीत का प्रमाण पत्र मिलता है तो पता चलता है कि वह हार गए हैं। यदि यही चीज इस समय हो रही है तो तत्काल प्रत्याशी रिकाउंटिंग कर सकते थे पर परिणाम की गणना के बाद चोरी छुपे जीत का प्रमाण पत्र देने के लिए बुलाया जाता है और हर बार भाजपा समर्थन प्रत्याशी को ही जीत दिलाई जाती है ऐसा क्यों हो रहा है यह भी संदेह व्यक्त करता है।
जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक-09 प्रेमनगर के कुछ मतदान केन्द्रों की पुर्नमतगणना कराये जाने की शिकायत दर्ज करते हुए सीमा सिंह टेकाम कहा की दिनांक 20/02/2025 को जिला पंचायत सूरजपुर के क्षेत्र क्रमांक-09 की वोटिंग प्रक्रिया संपन्न हुई है योटिंग प्रक्रिया के पश्चात सायंकाल मतगणना का कार्य किया गया। आवेदिका श्रीमती सीमा सिंह टेकाम भी जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक-09 से जिला पंचायत सदस्य की प्रत्याशी थी। जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक-09 के मतदान केन्द्र क्रमांक (1) मतदान केन्द्र क्रमांक 50 प्रा.शा. कालीपुर (2) मतदान केन्द्र क्रमांक 07 प्रा. शा. बैगापारा चंदननगर (3) मतदान केन्द्र क्रमांक 32 आनंदपुर मा.शा. डूमरभवना (4) मतदान केन्द्र क्रमांक 27 पंचायत भवन नमना (5) मतदान केन्द्र क्रमांक 54 प्रा.शा. लक्ष्मणपुर (6) मतदान केन्द्र क्रमांक 40 प्राथमिक शाला सरईपारा पार्वतीपुर (7) मतदान केन्द्र क्रमांक 81 प्रा.शा. जोरा घोघरा नवापारा (8) मतदान केन्द्र क्रमांक 13 प्रा.शा. अभयपुर (9) मतदान केन्द्र क्रमांक 28 प्रा.शा. जूनापारा बकालो (10) मतदान केन्द्र क्रमांक 59 प्रा.शा. महोरा (11) मतदान केन्द्र क्रमांक 78 प्रा.शा. कनकपुर (12) मतदान केन्द्र क्रमांक 71 प्रा.शा. जूनापारा फुलकोना (13) मतदान केन्द्र क्रमांक 52 मा.शा. केदारपुर (14) मतदान केन्द्र क्रमांक 24 प्रा. शा. जयपुर (15) मतदान केन्द्र क्रमांक 22 मा.शा. कोतल (16) मतदान केन्द्र क्रमांक 23 प्रा.शा. कोतल (17) मतदान केन्द्र क्रमांक 77 प्र.शा. खजुरी (18) मतदान केन्द्र क्रमांक 05 प्रा. शा. चन्दननगर (19) मतदान केन्द्र क्रमांक 04 प्रा.शा. चन्दननगर भण्डारपारा (20) मतदान केन्द्र क्रमांक 47 प्रा. शा. नवापारा खुर्द में हुई मतगणना में काफी मत निरस्त किये गये हैं, आवेदिका को पूर्ण विश्वास है कि यदि सही मतगणना की जायेगी तो निश्चित रूप से आवेदिका की विजय होगी, आवेदिका को प्राप्त होने वाले अन्य मतों को निरस्त कर दिया गया आवेदिका के अभिकर्ताओं द्वारा मौखिक रूप से पुर्नमतगणना हेतु निवेदन किया गया परंतु पुनः मतों की गणना नहीं की जा सकी।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply