रायपुर,07 फरवरी 2025 (ए)। रायपुर के व्हीआईपी रोड पर5 फ़रवरी की आधी रात को तेज रफ्तार कार ने एक्टिवा सवार तीन युवकों को टक्कर मारी। इस हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। तीनों घायलों को मेकाहारा में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। कार में भारत सरकार लिखा हुआ था,जिसमें एक युवक और विदेशी लड़की सवार थे। हादसे के बाद युवती ने हंगामा मचाया. मामले में तेलीबांधा पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया। हंगामा करने वाली युवती के बारे में पुलिस पूछताछ में पता चला कि लड़की रशियन नहीं बल्कि उज्बेकिस्तान से रायपुर आई थी। यह भी पता चला है कि वो भारत 30 जनवरी को टूरिस्ट वीजा पर आई थी। नशे में धुत युवती को भारत सरकार लिखी कार के अंदर गोद में बैठाने वाला शख्स डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस की तेज़ रफ्तार कार में था। वह उज्बेकिस्तानी युवती नोदिरा ताशकंद (29 वर्ष) के साथ था। उस व्यक्ति की पहचान डीआरआई के विशेष लोक अभियोजक, महावीर नगर (थाना राजेंद्र नगर) निवासी, भावेश आचार्य (39 वर्ष) के रूप में हुई है,जो खुद भी नशे में था. फिलहाल, दोनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड पर लिया गया है और मामले में आगे पूछताछ की जाएगी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur