Breaking News

अंबिकापुर@सडक हादसे में युवक की मौत, साली गंभीर

Share

अंबिकापुर,03 फरवरी 2025 (घटती-घटना)।बतौली-सीतापुर मुख्य मार्ग पर खड़े अज्ञात पिकअप से बाइक जाकर टकरा गई। हादसे में जीजा व साली गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए बतौली अस्पताल लाया गया यहां जांच के दौरान चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। लडकी का इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार रामा रामा कोरवा ग्राम चउरपानी डुमरडीह का रहने वाला था। वह 2 फरवारी को अपने ससुराल आसनडीह से साली भिनसारी को लेकर सोल्ड बाइक से ग्राम पेंट जाने निकला था। रास्ते में बतौली-सीतापुर मार्ग पर खड़े अज्ञात पिकअप से बाइक की भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दोनों को इलाज के लिए डायल 112 से सीएचसी अस्पताल बतौली ले गए। यहां जांच के दौरान चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। जबकि भिनसारी का इलाज चल रहा है।


Share

Check Also

कोरिया@जिले में 5 वीं एवं 8 वीं की केन्द्रीकृत परीक्षा के परिणाम घोषित

Share 97 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थी हुए उत्तीर्ण कोरिया,30 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। कोरिया जिले में …

Leave a Reply