अंबिकापुर@एक साथ उठी तीन अर्थियां,सभी की आंखें हो गई नमसडक हादसे में प्रधान

Share


आरक्षक, उनके बेटे व मां सहित 7 लोगों की हो गई थी मौत

अंबिकापुर,03 फरवरी 2025(घटती-घटना)। सोनभद्र जिले में हुए सडक हादसे में मृत प्रधान आरक्षक रवि मिश्रा व उनके बेटे व मां का सोमवार को अंतिम संस्कार किया गया। एक साथ घर से तीन अर्थियां उठीं।मुखाग्नि रवि मिश्रा के छोटे भाई ने दी।
प्रधानआरक्षक रवि मिश्रा मूलतः सरगुजा जिले के धौरपुर के रहने वाले थे। इनका मकान अंबिकापुर व रामानुजगंज में भी है। जबकि इनकी पोस्टिंग बलरामपुर जिले के कोरंधा थाने में थी। रविवार की शाम करीब 4 बजे क्रेटा कार क्रमांक सीजी 15 ईबी-4141 से प्रयागराज महाकुंभ जाने पत्नी प्रियंका मिश्रा,मां शीला मिश्रा,बड़ा बेटा दीपांशु मिश्रा,छोटा बेटा अर्थव, नौकरानी दुर्गा प्रजापति व कार चालक सोनू कादरी के साथ निकले थे। शाम करीब 7 बजे उार प्रदेश के सोनभद्र जिला अंतर्गत वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर हाथीनाला थाना क्षेत्र के रानीताली के पास पहुंचे ही थे कि सामने से डिवाइडर को तोड़ते हुए तेज रफ्तार ट्रेलर ने कार को टक्कर मार दी। दुर्घटना इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए और दुर्घटना में कार सवार प्रधान आरक्षक रवि मिश्रा पिता ओमप्रकाश मिश्रा 45 वर्ष, इनका छोटा बेटा अर्थव 8 वर्ष, कार चालक सोनू कादरी व नौकरानी दुर्गा प्रजापति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि प्रधान आरक्षक की मां, पत्नी व बड़ा बेटा गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। स्थानीय पुलिस की मदद से तीनों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान प्रधान आरक्षक की मां 62 वर्षीय शीला मिश्रा को भी चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं इसी हादसे में दो ट्रेलर चाचलक की मौत हो गई थी। हाथीनाला थाना पुलिस द्वारा सभी शवों का पीएम कराया गया। पोस्टमार्टम प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद प्रधान आरक्षक रवि मिश्रा, उनका बेटा अर्थव व उनकी मां शीला मिश्रा का शव अंबिकापुर स्थित गंगापुर घर लाया गया। वहीं कार चालक सोनू कादरी व नौकरानी दुर्गा प्रजाति का शव रामानुजगंज भेजा गया। एक साथ तीन शव घर पहुंचते ही पूरा परिवार दहल गया। लोग दहाड़ मारकर रोने लगे। घटना की जानकारी मिलते ही रात से ही नाते-रिश्तेदारों के पहुंचने का सिसिला जारी था। सुबह करीब 10 बजे तीनों का शव पहुंचा। इसके बाद अंतिम संस्कार की विधि पूर्ण की गई। घर के दरवाजे से एक साथ तीन अर्थियां उठी, यह दृश्य देखकर लोगों का दिल दहल गया। लोग अपनी आंसू नहीं रोक पाए। घर से दो मुक्ति रथ से पिता, पुत्र व मां का शव यात्रा निकाली गई। एक मुक्ति रथ पर पिता व बेटे का शव था। जबकि दूसरे मुक्ति रथ पर मां का शव रखा गया था। शव यात्रा गंगापुर स्थिति प्रधान आरक्षक के घर से निकली। एक साथ तीन अर्थियां देखकर रास्ते से गुजर रहे लोगों की आखें भी नम हो गई। तीनों शवों का अंतिम संस्कार मुक्तिधाम अंबिकापुर में किया गया। मुखाग्नि प्रधान आरक्षक रवि मिश्रा के छोटे भाई सत्यप्रकाश मिश्रा ने दी।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply