अम्बेडकरनगर@ युवक के पेट से निकले 10 लोहे के रिंच और नट

Share

डॉक्टरों के भी उड़े होश
अम्बेडकरनगर,28 जनवरी 2025 (ए)
।उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर में जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने एक युवक के पेट से 10 लोहे के रिंच और नट निकालकर सभी को चौंका दिया है। यह ऑपरेशन अपने आप में एक अनोखा मामला है और जिसने भी इसके बारे में सुना, वह हैरान रह गया। कोलकाता का रहने वाला युवक पिछले कई सालों से अम्बेडकरनगर के इल्फातगंज बाजार में अपनी बहन के घर पर रह रहा था। उसे पेट में दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।अस्पताल के डॉक्टर विपिन वर्मा ने बताया कि युवक के एक्स-रे और सिटी स्कैन में पेट में कुछ धातु जैसी चीजें दिखाई दीं। जिसके बाद डॉक्टरों ने सोमवार को ऑपरेशन करने का फैसला किया। ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों ने युवक के पेट से 10 लोहे के रिंच और नट निकाले। डॉक्टरों के लिए यह देखकर हैरानी का ठिकाना नहीं रहा कि आखिर युवक ने इतने बड़े-बड़े लोहे के औजार कैसे निगल लिए।
डॉक्टर विपिन वर्मा ने बताया कि ऑपरेशन के बाद मरीज की हालत अब ठीक है। उन्होंने बताया कि संभवतः युवक को साइकोलॉजिकल बीमारी के कारण ऐसी आदत हो गई थी, जिसके चलते वह लोहे की चीजें खाने लगा था। इस तरह की बीमारी में मरीज अक्सर मिट्टी, प्लास्टिक या अपने शरीर के बाल भी खाने लगते हैं।


Share

Check Also

नई दिल्ली@ बदमाशों की तरह काम नहीं कर सकती ईडीःसुप्रीम कोर्ट

Share नई दिल्ली,08 अगस्त 2025 (ए)। सुप्रीम कोर्ट ने आज स्पष्ट रूप से कहा कि …

Leave a Reply