पटियाला@9 साल के बच्चे को कुत्तों ने नोंच-नोंच कर मार डाला

Share

पटियाला,20 जनवरी 2025 (ए)। पूरे पंजाब में ऐसा कोई शहर या जिला नहीं है जहां आवारा कुत्ते लोगों के खौफ की वजह न बन रहे हों। कुछ दिन पहले ही जालंधर में एक बुजुर्ग महिला पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया था वहीं अब पटियाला में तो दिल दहला देने वाली घटना हुई है। यहां नाभा के गांव ढींगी में 10 से अधिक आवारा कुत्तों ने 9 साल के बच्चे को इतना नोंचा कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई।
शिवम के परिवार वाले खेतों में मजदूरी का काम करते हैं। अचानक आवारा कुत्तों के एक झुंड ने बच्चे शिवम को घेर लिया और उस पर हमला कर दिया। जब तक आसपास के लोग बच्चे की मदद के लिए पहुंचे, तब तक कुत्ते उसे बुरी तरह जख्मी कर चुके थे।


Share

Check Also

कोलकाता@ स्वास्थ्य विभाग में मचा खूनी खेल

Share नहीं मिली छुट्टी तो सरकारी कर्मचारी ने अपने 3 साथियों को घोंपा चाकू, सभी …

Leave a Reply