अंबिकापुर,14 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। शहर के बंगाली चौक के पास इलेक्टि्रक स्कूटी में अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई।
वाहन मालिक घर से अपनी इलेक्टिक स्कूटी से बाजार जाने निकले थे। जैसे ही चाबी लगाए स्कूटी से आवाज आने लगी। वाहन मालिक कुछ समझ पाते गाड़ी से दूर हट गए, तभी स्कूटी में आग लग गई। देखते ही देखते आग भीषण रूप ले लिया और स्कूटी का पिछला हिस्सा जलकर खाक हो गया। इससे पूर्व में कई स्कूटी में आग लगने की घटना आ चुकी है।
