मुंबई@ तपोवन एक्सप्रेस से गिरा यात्री तो लोको पायलट ने रिवर्स गियर में डाल दी गाड़ी

Share

आधा किलोमीटर दौड़ाई ट्रेन..
मुंबई,06 जनवरी 2025 (ए)।
महाराष्ट्र में भारतीय रेलवे ने मानवता की एक मिसाल पेश की है। एक यात्री कोच से गिरने के बाद लोको पायलट ने रिवर्स गियर डालकर ट्रेन को आधा किलोमीटर तक दौड़ा दिया। हालांकि, दुर्भाग्यवश, जिस घायल यात्री के लिए यह प्रयास किया गया, वह इलाज के दौरान अस्पताल में चल बसा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घायल यात्री का नाम सरवर शेख था, जो उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे और उनकी उम्र 30 साल थी। यह घटना तब घटी जब तपोवन एक्सप्रेस ट्रेन मनमाड जंक्शन पर पहुंची और शेख कोच से गिर गए। डिवीजनल रेलवे मैनेजर इति पांडे ने बताया, लोको पायलट ने कंट्रोलर से अनुमति लेकर घायल यात्री को लेने के लिए ट्रेन को रिवर्स में चलाया।
अधिकारी ने कहा, ट्रेन के गार्ड एसएस कदम को यात्रियों से जानकारी मिली कि तीसरे कोच से एक युवक गिरा है। इसके बाद कदम ने लोको पायलट एमएस आलम से संपर्क किया, और आलम ने कंट्रोलर से अनुमति लेकर ट्रेन को वापस जाने के लिए निर्देश लिया।
इस दौरान तपोवन एक्सप्रेस के पीछे आ रही मालगाड़ी को एक स्टेशन पर रोक दिया गया ताकि ट्रेन को पुनः चलने के लिए जगह मिल सके। घायल शेख को ट्रेन के यात्रियों की मदद से तलाश कर मनमाड स्टेशन पहुंचने के बाद रेलवे अधिकारियों ने एंबुलेंस की व्यवस्था कर उसे अस्पताल भेजा। लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।


Share

Check Also

नई दिल्ली@ बदमाशों की तरह काम नहीं कर सकती ईडीःसुप्रीम कोर्ट

Share नई दिल्ली,08 अगस्त 2025 (ए)। सुप्रीम कोर्ट ने आज स्पष्ट रूप से कहा कि …

Leave a Reply