अंबिकापुर@प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर संक्रांति पर होगा पतंग महोत्सव का आयोजन

Share


अंबिकापुर,02 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर संक्रांति के अवसर पर 14 जनवारी को पतंग महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसे लेकर गुरुवार को सरगुजा सेवा समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में निर्णय लिया गया कि पतंग महोत्सव स्थानीय स्टेडियम ग्राउंड अम्बिकापुर में 14 जनवरी की सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक किया जाएगा।
सरगुजा सेवा समिति के महासचिव संजय अग्रवाल ने बताया की इस वर्ष विशेष रूप से फैंसी पतंग, पतंग काटो प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसमे प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान का चयन किया जाएगा।
प्रतिभागियों के लिए एंट्री फीस शुल्क 50 रुपए तय किया गया है। प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण किया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप में सरगुजा सेवा समिति की अध्यक्ष रजनी रवि शंकर त्रिपाठी, उपाध्यक्ष अखिलेश सोनी, भारत सिंह सिसोदिया, राजीव विश्वकर्मा, सचिव आकाश गुप्ता, वीर सोनी, महेंद्र विश्वकर्मा, अमन गुप्ता, आभाष राज, गणेश केशरी, सहित सभी सदस्य उपस्थित रहे।


Share

Check Also

रायपुर@ स्वास्थ्य मितानिनों ने मानदेय बढ़ाने की मांग की

Share रायपुर,08 अगस्त 2025 (ए)। तहसीलदार-नायब तहसीलदारों का प्रदर्शन ख़त्म होने के बाद अब छत्तीसगढ़ …

Leave a Reply