सूरजपुर@परसिया के किराना दुकान से 154 क्विंटल अवैध धान किया गया जप्त

Share

सूरजपुर,07 दिसम्बर 2024 (घटती-घटना)। धान खरीदी के बीच अवैध धान का भंडारण व संग्रहण करने वालों पर जिला प्रशासन लगातार अपनी पैनी नजर रखे हुए है। प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ धान के कोचियों के ऊपर कार्रवाई कर रही है। परसिया, तहसील भैयाथान में मंडी, राजस्व व खाद्य विभाग की सयुंक्त टीम द्वारा फुटकर व्यापारी पारसलाल के किराना दुकान का निरीक्षण किया गया। जहां मौके पर मोटे धान की 385 बोरी लगभग 154 मि्ंटल का अवैध भण्डारण पाया गया।सयुंक्त टीम के जानकारी लेने पर व्यापारी द्वारा क्रय विक्रय के सम्बन्ध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर जप्ती की कार्यवाही की गई। जिस पर मंडी अधिनियम के तहत अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply