अंबिकापुर@एकलव्य आदर्श विद्यालय क्रीड़ा प्रतियोगिता में सरगुजा बना जनरल चैंपियन

Share


अंबिकापुर,28 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। चतुर्थ राज्य स्तरीय एकलव्य आदर्श विद्यालय क्रीड़ा प्रतियोगिता का गुरुवार को पीजी कॉलेज ग्राउंड में समापन हुआ। इस दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश के एकलव्य स्कूलों से 1100 से ज्यादा खिलाड़ी शामिल हुए। समापन अवसर पर लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज और सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने शामिल होकर विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया। इस खेल प्रतियोगिता में सरगुजा जनरल चैंपियन बना। पूरे प्रतियोगिता के दौरान योगा, हॉकी, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, कुश्ती, एथलेटिक्स आदि में सरगुजा का दबदबा रहा।
राज्यस्तरीय खेल प्रतियोगिता के दो दिवसीय आयोजन में लगभग 21 खेल हुए जिसमें चार जोन सरगुजा, बस्तर, मध्य-1 कोरबा और मध्य-2 राजनांदगांव के एकलव्य स्कूलों से 1100 से ज्यादा प्रतिभागियों ने भाग लिया। खिलाडिय़ों के साथ 152 प्रभारी शिक्षक भी शामिल हुए।
विभिन्न खेलों के लिए अलग-अलग स्थान चयनित किए गए जिसमें स्थानीय पीजी कॉलेज ग्राउंड में एथलेटिक्स, खो-खो, कबड्डी, तीरंदाजी, हैंडबॉल तथा पीजी कॉलेज ग्राउंड के हॉकी स्टेडियम में हॉकी,ताइमंडो हॉल में ताइमंडो एवं मुक्केबाजी, गांधी स्टेडियम में बास्केटबॉल, फुटबॉल, बॉलीवॉल तथा गांधी स्टेडियम के खेलो स्टेडियम हॉल में बैडमिंटन, टेबल टेनिस, कुश्ती, जूडो एवं शतरंज हॉल में शतरंज के साथ ही जिम हॉल में भारोाोलन का प्रदर्शन हुआ। वहीं चौपाटी स्थित बैडमिंटन हॉल में योगा एवं जिम्नास्टिक तथा गांधीनगर तरणताल में तैराकी प्रतियोगिता आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि आलोक दुबे, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ललित शुक्ला सहित जिला स्तरीय अधिकारी, अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply