नई दिल्ली@ भारतीय मूल के जय भट्टाचार्य को ट्रंप ने दी बड़ी जिम्मेदारी

Share

नई दिल्ली,27 नवम्बर 2024 (ए)। अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी टीम में भारतीय मूल के जय भट्टाचार्य को शीर्ष प्रशासनिक पद पर नियुक्त करने की घोषणा की है। जय भट्टाचार्य कोविड के दौरान लगाए गए लॉकडाउन के विरोधी थे। ट्रंप ने उन्हें अमेरिका के मुख्य सार्वजनिक स्वास्थ्य एजेंसी के अगले डायरेक्टर पद के लिए लिए नामित किया है।


Share

Check Also

मुंबई @ अब पानी में चलेगी मेट्रो

Share भारत के इस शहर मेंशुरू होने जा रही सर्विस, लोगों में खुशीमुंबई ,29 अप्रैल …

Leave a Reply