अंबिकापुर,18 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। नमनाकला स्थित मिलनपारा में रविवार की रात घर के बाहर खड़े बोलेरो में आग लगाने का मामला सामने आया है। बोलेरो मालिक ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार सोभरन यादव कोतवाली थाना क्षेत्र के गा्रम नमनाकला स्थित मिलनपारा का रहने वाला है। वह रविवार की रात को अपना बोलेरो क्रमांक सीजी 04 केएस 9138 को घर के बाहर खड़ा किया था। इस दौरान देर रात को टायर फटने की आवाज आने पर पड़ोस के रहने वाले लोगों ने घर के बाहर निकलकर देखा तो बोलेरो जल रहा था। वह घटना की जानकारी सोभरन यादव को दी। तब तक बोलेरो चल चुका था। सोमवार को वह मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है और मोहल्ल के ही शाहील सिंह पर आग लगाने का आरोप लगाया है। पुलिसस मामले की जांच कर रही है।
