मुंबई@ नितिन गडकरी ने अपनी ही पार्टी पर साधा निशाना

Share

मुंबई,10 नवम्बर 2024 (ए)। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपनी ही पार्टी पर निशाना साधा है। उन्होंने दागी नेताओं के बीजेपी में शामिल होने पर बड़ा बयान दिया है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस बार दागी नेताओं को लेकर ऐसा बयान दिया है, जिससे उनकी ही पार्टी के कुछ लीडर नाराज हो सकते हैं। उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में भ्रष्ट नेताओं के शामिल होने पर दो टूक अंदाज में अपनी राय रखी है। केंद्रीय मंत्री और नागपुर से सांसद गडकरी ने कहा कि जैसे-जैसे फसल बढ़ती है, इसके साथ बीमारियां भी बढ़ने लगती हैं। उन्होंने भाजपा के वैचारिक आदर्श को बचाए रखने पर जोर दिया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘बीजेपी का विस्तार हो रहा है और हमारे पास बहुत सारी फसलें हैं। इनमें से कुछ फसलें ऐसी हैं, जो बहुत अच्छी हैं और कुछ अपने साथ बीमारियां भी लाती हैं।


Share

Check Also

नई दिल्ली@ बदमाशों की तरह काम नहीं कर सकती ईडीःसुप्रीम कोर्ट

Share नई दिल्ली,08 अगस्त 2025 (ए)। सुप्रीम कोर्ट ने आज स्पष्ट रूप से कहा कि …

Leave a Reply