जबलपुर@ पशु चिकित्सा अधिकारी को 20 हजार लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा

Share

जबलपुर ,23 अक्टूबर 2024 (ए)। आवेदक मैत्री गौ सेवक होकर शासकीय योजना के तहत राष्ट्रव्यापी कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम के तहत गोवंशीय/भैंसवंशीय पशुओं की कृत्रिम गर्भाधान का काम वर्ष 2021-22 में किया गया जिसका प्रोत्साहन राशि 45000 रुपए प्राप्त हुई थी जिसमें से कमीशन के तौर पर पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी डॉक्टर योगेश कुमार सेमिल द्वारा ₹25000 रिश्वत की मांग की गई।जिसकी शिकायत सत्यापन उपरांत आज दिनांक को पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी डॉक्टर योगेश कुमार सेमिल को कार्यालय पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी विकासखंड दातलावादी जुन्नारदेव जिला छिंदवाड़ा में ₹20000 रिश्वत लेते रंगे हाथों लोकायुक्त जबलपुर टीम के इंस्पेक्टर कमल सिंह उईके, इंस्पेक्टर मंजू किरण तिर्की, इंस्पेक्टर नरेश बेहरा एवं 5 अन्य सदस्यों ने पकड़ा आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की।


Share

Check Also

नई दिल्ली@ बदमाशों की तरह काम नहीं कर सकती ईडीःसुप्रीम कोर्ट

Share नई दिल्ली,08 अगस्त 2025 (ए)। सुप्रीम कोर्ट ने आज स्पष्ट रूप से कहा कि …

Leave a Reply