Breaking News

अंबिकापुर@केन्द्रीय जेल में माता रानी की आराधना में लीन हैं बंदी

Share


अंबिकापुर,11 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। केन्द्रीय जेल में परिरुद्ध बंदियों द्वारा ज्योतिकलश एवं मां दुर्गा के प्रतिमा की स्थापना कर आराधना की जा रही है। जिससे इन दिनों जेल का माहौल पूरी तरह से भक्तिमय बना हुआ है। जेल के अंदर पूरे दिन माता के जयकारे से गूंजायमान हो ही रहा है। साथ ही सुबह-शाम माता के भक्ति गीतों की ध्वनि सुनाई दे रही है। जेल प्रबंधन के अनुसार 175 पुरुष एवं 26 महिलाओं द्वारा नवरात्रि का उपवास रखा गया है। जेल प्रशासन द्वारा उपवास रखने वाले बंदियों के लिए फल, साबूदाना, दूध आदि फलाहार की व्यवस्था की गई है। नवरात्र में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित करने के लिए भव्य साज सज्जा की गई है। साथ ही यहां ज्योत कलश भी प्रज्वलित किए गए हैं।


Share

Check Also

कोरिया@जिले में 5 वीं एवं 8 वीं की केन्द्रीकृत परीक्षा के परिणाम घोषित

Share 97 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थी हुए उत्तीर्ण कोरिया,30 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। कोरिया जिले में …

Leave a Reply