अंबिकापुर@एससीओ शिखर सम्मेलन से पहले बड़ा आत्मघाती हमला

Share


पूजा पंडाल में मारपीट,युवक का फटा सिर

अंबिकापुर,07 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। गोधनपुर स्थित पूजा पंडाल में 8 से 10 लोगों ने एक युवक की डंडे व रॉड से बेदम पिटाई कर दी है। रॉड से चोट लगने से युवक का सिर फट गया है। इससे युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। पीडि़त युवक की रिपोर्ट पर गांधीनगर पुलिस ने 5 आरोपियों के खिलाफ नामजद व अन्य के खिलाफ बलवा व मारपीट का अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार गोधनपुर चौक के पास हनुमान मंदिर के समीप स्थानीय लोगों ने पंडाल में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना कर रहे हैं। 4 अक्टूबर की रात को गोधनपुर चौक निवासी मनोज सांडिल्य पंडाल में दर्शन करने गया था। इस दौरान पूर्व से वहां मौजूद 8 से 10 लोगों ने गाड़ी खड़ा करने व रास्ते को लेकर विवाद करने लगे। इस दौरान बदमाशों ने मनोज को डंडे व रॉड से जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान बदमाशों ने पंडाल में जमकर उत्पात माचा। स्थानीय लोगों ने बताया कि बदमाशों ने पंडाल में उपस्थित महिलाओं के साथ भी मारपीट की है। वहीं रॉड से सिर में चोट लगने से मनोज गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की और शांति बनाकर पूजा अर्चना करने की बात कही है। मामले में गांधीनगर पुलिस ने पीडि़त मनोज की रिपोर्ट पर आरोपी रौशन गुप्ता, सूरज गुप्ता, प्रियांशु यादव, प्रिंस गुप्ता, अर्पित सिसोदिया सहित अन्य के खिलाफ बीएनएस की धारा 191 (2), 191 (3), 296, 391 (3) व 115 (2) के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply