Breaking News
filter: 0; jpegRotation: 0; fileterIntensity: 0.000000; filterMask: 0;

अंबिकापुर,@नेशनल लोक अदालत में न तो कोई पक्षकार जीतता है और न ही हारता है…

Share


अंबिकापुर,21 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। नेशनल लोक अदालत का आयोजन शनिवार को किया गया। जिसमें कुल 5731 प्री लिटिगेशन के तथा नियमित प्रकरण 1359 निराकृत हुए। राजस्व स्तर पर कुल 5684 प्रकरण निराकृत हुए। कुल समझौता योग्य राशि 4 करोड़ 70 लाख 27 हजार 283 हुई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सरगुजा के सचिव अमित जिन्दल ने बताया कि परिवार न्यायालय में भी कुल 29 प्रकरण निराकृत हुए, श्रम न्यायालय में भी 23 प्रकरण निराकृत हुए। उन्होंने बताया कि लोक अदालत के माध्यम से प्रकरणों के निराकरण का लाभ यह होता है कि न तो कोई पक्षकार जीतता है और न ही कोई पक्षकार हारता है। पक्षकारों के मध्य मधुर संबंध स्थापित होते हैं तथा लंबे समय तक चलने वाली मुकदमेबाजी का अंत होता है। लोक अदालत के माध्यम से निराकृत हुए प्रकरणों के विरूद्व कोई अपील भी नहीं होती।


Share

Check Also

कोरिया@जिले में 5 वीं एवं 8 वीं की केन्द्रीकृत परीक्षा के परिणाम घोषित

Share 97 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थी हुए उत्तीर्ण कोरिया,30 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। कोरिया जिले में …

Leave a Reply