श्रेया घोषाल ने कैंसिल किया कॉन्सर्ट, बोलीं-हम राक्षसों के खिलाफ एकजुट हैं

Share

कोलकाता में हुई रेप और मर्डर की घटना ने देश में हर किसी को अदर तक निचोड़कर रख दिया है। सेलेब्स से लेकर आम जनता तक, हर कोई इसके बारे में बातें कर रहा है। वहीं, बेहतरीन सिंगर श्रेया घोषाल ने कोलकाता में अपना कॉन्सर्ट कैंसिल कर दिया है। सिंगर ने शनिवार को इंस्टाग्राम और एक्स पर घोषणा की कि वह सितंबर में कोलकाता में परफॉर्म नहीं करेंगी क्योंकि वह शहर में हाल ही में एक डॉक्टर के भयानक बलात्कार और हत्या से गहराई से प्रभावित थीं। उन्होंने अपने लंबे नोट में कहा कि उन्होंने अपने आगामी कोलकाता कॉन्सर्ट को पोस्टपोन करने का फैसला किया है
श्रेया घोषाल ने लिखा, मैं हाल ही में कोलकाता में हुई भयानक और जघन्य घटना से बहुत प्रभावित हूं। खुद एक महिला होने के नाते, जिस क्रूरता से वह गुजरी होगी उसका विचार ही अकल्पनीय है और मेरी रीढ़ में सिहरन पैदा कर देती है। दुखते दिल और गहरे दुख के साथ, मैं और मेरे प्रमोटर हमारे कॉन्सर्ट श्रेया घोषाल लाइव, ऑल हार्ट्स टूर इश्क एफएम ग्रैंड कॉन्सर्ट को पोस्टपोन करना चाहते हैं, जो मूल रूप से 14 सितंबर 2024 को था, अक्टूबर 2024 में एक नई तारीख के लिए निर्धारित किया गया है


Share

Check Also

नई दिल्ली@शिल्पा शिरोडकर कोहुआ कोरोना,

Share नई दिल्ली,19 मई2025(ए)। एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर के फैंस के लिए बुरी खबर है। एक्ट्रेस …

Leave a Reply